फुलवारीशरीफ : चोरी के आरोप में नाबालिग को पेड़ से बांध पीटा, चींटियों से कटवाया
फुलवारीशरीफ : ईसापुर में मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने दस साल के नाबालिग को निर्वस्त्र करके पेड़ से बांधकर पिटाई की और उसके शरीर पर चीनी का घोल डालकर चींटियों से कटवाया. लोग नाबालिग की मदद की बजाय फोटो लेने और तालियां बजा मजा लेने में लगे रहे. काफी देर बाद सूचना मिलने […]
फुलवारीशरीफ : ईसापुर में मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने दस साल के नाबालिग को निर्वस्त्र करके पेड़ से बांधकर पिटाई की और उसके शरीर पर चीनी का घोल डालकर चींटियों से कटवाया. लोग नाबालिग की मदद की बजाय फोटो लेने और तालियां बजा मजा लेने में लगे रहे.
काफी देर बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को लोगों के चंगुल से छुड़ाया और थाने लाया. इंस्पेक्टर कैसर आलम का कहना है कि कल्लू शातिर चोर और नशेड़ी भी है. वह पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है और हाल में बाल सुधार गृह से छूटकर आया है.
कल्लू ने बताया कि वह मोबाइल चोरी करके गैंग के सद्दाम उर्फ कऊआ को दिया है. ईसापुर के लोगों ने बताया कि अधपा मुहल्ले में मो निजाम और उसके बेटे नूर सहित परिवार के लोगों ने नीबू के पेड़ में बांध कर नाबालिग कल्लू की पिटाई की.