पटना : इनकम टैक्स की सीनियर क्लर्क ने की खुदकुशी
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के नागेश्वर कॉलोनी में स्थित सुप्रिया रतन इन्क्लेव के फ्लैट संख्या वन बी में इनकम टैक्स विभाग, पटना में सीनियर क्लर्क के पद पर कार्यरत आराधना कुमारी उर्फ मोना ने फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी. उन्होंने दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाया था और शुक्रवार […]
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के नागेश्वर कॉलोनी में स्थित सुप्रिया रतन इन्क्लेव के फ्लैट संख्या वन बी में इनकम टैक्स विभाग, पटना में सीनियर क्लर्क के पद पर कार्यरत आराधना कुमारी उर्फ मोना ने फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी.
उन्होंने दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाया था और शुक्रवार की देर रात अपनी इहलीला समाप्त कर ली. आराधना कुमारी के पति राकेश कुमार सिंह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गोला रोड में मैनेजर के पद पर पदस्थापित हैं. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. फिलहाल आराधना के परिजनों का पुलिस इंतजार कर रही है. पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जायेगा. राकेश व आराधना की शादी आठ साल पहले हुई थी . दोनों के दो बच्चे भी हैं.
बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष मनोज मोहन ने बताया कि जांच में यह जानकारी मिली है कि पति-पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर शुक्रवार को बहस हुई थी. इसके बाद दोनों अलग-अलग कमरे में साेने चले गये थे. शनिवार की सुबह में सुसाइड करने की जानकारी मिलने पर पति ने उन लोगों को मामले की जानकारी दी.