बिहार में राज्यपाल और CM नीतीश ने आयुष्मान भारत योजना का किया शुभारंभ

पटना : राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया. आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैं इस योजना के लिये पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं. आयुष्मान भारत योजना देश के गरीब परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2018 2:59 PM

पटना : राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया. आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैं इस योजना के लिये पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं. आयुष्मान भारत योजना देश के गरीब परिवार के लोगों के लिए बहुत अच्छी है. इस योजना से परिवार के सभी सदस्य इलाज करा सकते हैं.

नीतीश ने कहा कि किसी जमाने में सरकारी अस्पतालों पर लोगों को भरोसा नहीं था लेकिन धीरे-धीरे स्थिति में सुधार हुआ और लोगों को भरोसा जगा. योजना का जिक्र करते हुए नीतीश ने कहा कि इस योजना से प्रत्येक परिवार को एक साल में 5 लाख तक का लाभ मिलेगा. इस योजना के बारे में हमें लोगों को बताना होगा साथ ही आयुष्मान भारत योजना से होने वाले फायदों के बारे में भी हमें लोगों को जानकारी देनी होगी. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि बिहार को भी इसका फायदा मिलेगा.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि पटना के आईजीआईएमएस और एनएमसीएच अस्पताल को 2500 बेड का बनाया जायेगा. साथ ही पीएमसीएच अस्पताल में भी बेड की संख्या को बढ़ाकर 5000 किया जायेगा. नीतीश ने कहा कि पटना के IGIMS और NMCH में मरीजों को हर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. डॉक्टरों के लिए अच्छी व्यवस्था की जायेगी. नीतीश ने कहा कि अगले पांच साल के अंदर पटना के पीएमसीएच समेत अन्य अस्पतालों का कायाकल्प होगा. पटना में पीएमसीएच से सटे गंगा पथ का निर्माण कराया जायेगा ताकि, किसी मरीज को तकलीफ न हो. अस्पताल पहुंचने के लिए गांधी मैदान से एलिवेटेड रोड बनेगा साथ ही डॉक्टर, नर्स के लिए अस्पताल में ही आवास बनाये जायेंगे.

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आयुष्यमान भारत योजना गरीबों के लिए वरदान है. बिहार के 1 करोड़ 8 लाख 24 हजार परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा. मरीज जैसे ही अस्पताल पहुंचता है, डॉक्टर एक मिनट भी इलाज में देरी नहीं करेंगे. अगर कोई मरीज इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंचता है, तो बिना देर किये पहले डॉक्टर उसका इलाज करेंगे. बाद में सारी प्रक्रियाएं पूरी की जायेगी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव और अश्विनी कुमार चौबे भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version