Loading election data...

रविशंकर प्रसाद से मिली मुस्लिम महिलाएं, तीन तलाक के फैसले पर जतायी खुशी

पटना : केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद से रविवार को मुस्लिम महिलाओं ने मिलकर केंद्रीय मंत्रिमंडल के तीन तलाक से संबंधित अध्यादेश को मंजूरी दिए जाने पर विधि एवं न्याय मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. पटना शहर स्थित रविशंकर के आवास पर 60-70 की संख्या में पहुंची मुस्लिम समुदाय की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2018 9:26 PM

पटना : केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद से रविवार को मुस्लिम महिलाओं ने मिलकर केंद्रीय मंत्रिमंडल के तीन तलाक से संबंधित अध्यादेश को मंजूरी दिए जाने पर विधि एवं न्याय मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. पटना शहर स्थित रविशंकर के आवास पर 60-70 की संख्या में पहुंची मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने उनसे मुलाकात कर केंद्रीय मंत्रिमंडल के तीन तलाक से संबंधित अध्यादेश को मंजूरी दिये जाने पर विधि एवं न्याय मंत्री को गुलाब का फूल भेंट किया और इसके लिए उन्हें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गत 19 सितंबर को उक्त अध्यादेश को मंजूरी प्रदान की थी. रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि तीन तलाक से जुड़े विधेयक को पारित किये जाने का बार बार अनुरोध किये जाने के बावजूद कांग्रेस ने उसे राज्यसभा में पारित नहीं होने दिया. रविशंकर प्रसाद ने सोनिया गांधी पर मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के लिए खड़ी नहीं दिखने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह वोट की राजनीति के अलावा कुछ और नहीं है. उन्होंने कहा कि वे नरेंद्र मोदी सरकार में विधि एवं न्याय मंत्री हैं न कि राजीव गांधी सरकार में. हम मुस्लिम बहनों के साथ तीन तलाक के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय और उसके बाहर मजबूती के साथ खड़े हैं.

रविशंकर ने जब यह पूछा कि इसको लेकर अध्यादेश लाकर केंद्र सरकार ने क्या सही किया और वे इससे खुश हैं, उनके घर पहुंची मुस्लिम महिलाओं ने हां में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वे उनके चेहरे पर खुशी देखकर खुश हैं.

Next Article

Exit mobile version