16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : पहले पूर्व मेयर की कार में मारा धक्का, फिर बरसायीं गोलियां

मुजफ्फरपुर : अपराधियों ने फुल प्रूफ प्लानिंग के साथ पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या की. स्थानीय लोगों की मानें तो अपराधियों ने गोलीबारी करने से पहले कार को पीछे से ठोकर मारी. इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी. कार रुकते ही अपराधियों ने चारों तरफ से घेरकर फायरिंग की. करीब तीन से पांच […]

मुजफ्फरपुर : अपराधियों ने फुल प्रूफ प्लानिंग के साथ पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या की. स्थानीय लोगों की मानें तो अपराधियों ने गोलीबारी करने से पहले कार को पीछे से ठोकर मारी. इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी.
कार रुकते ही अपराधियों ने चारों तरफ से घेरकर फायरिंग की. करीब तीन से पांच मिनट तक गोलीबारी की गयी. इसके बाद सभी फरार हो गये. हालांकि, अपराधी किस रास्ते से फरार हुए, न तो स्थानीय लोग कुछ बता रहे हैं और न ही पुलिस कुछ बोल पा रही है. घटना की सूचना मिलने के 20 मिनट के अंदर नगर थानेदार मो. सुजाउद्दीन पुलिस बल के साथ पहुंच गये. शव उतारे जाने तक कार स्टार्ट थी.
शार्प शूटर ने मारी गोली, पहले ड्राइवर को बनाया निशाना : कार के शीशे पर लगे गोलियों के निशान से पुलिसकर्मियों में चर्चा थी कि गोलीबारी करनेवाले सभी अपराधी शार्प शूटर रहे होंगे. अपराधियों ने पहले चालक को निशाना बनाया, उसके बाद पूर्व मेयर की हत्या की. जिसने भी हत्या की है वह पूरी तैयारी के साथ आये थे.
घटना से पहले एंजल वैली स्कूल के बाहर लगी सोलर लाइट को किया था बंद : स्थानीय लोगों में यह भी चर्चा है कि अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले एंजल वैली स्कूल के बार लगे सोलर लाइट को बंद कर दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद जब अपराधी भाग निकले तब मौके पर जुटी भीड़ ने लाइट ऑन किया.
कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे समीर
पूर्व मेयर समीर कुमार कांग्रेस में शामिल होकर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे. उन्होंने चार दिन पहले नये अध्यक्ष मदन मोहन झा से मुलाकात की थी.
राजनीतिक गलियारे में चर्चा थी कि वे जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे. प्रभारी जिलाध्यक्ष सूरज दास ने कहा कि समीर कुमार प्रदेश अध्यक्ष से पटना में मुलाकात की थी. लेकिन, जिला कांग्रेस कार्यालय में वे नहीं आये थे. उनसे कभी बात भी नहीं हुई थी. जानने वाले बताते हैं कि वर्ष 2002 में मेयर बनने के बाद से लोगों में इनकी पैठ बनी थी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद उन्होंने चुनाव की तैयारी तेज कर दी थी.
भागने के चार रास्ते सभी पर नजर
चंदवारा नवाब रोड से निकलने के चार रास्ते हैं. घटनास्थल से 300 मीटर की दूरी पर लकड़ीढ़ाही बांध है. वहां से एक रास्ता आखाड़ाघाट रोड की तरफ चली आती है. दूसरा रास्ता लकड़ीढ़ाही होते हुए शहर से बाहर को जाती है. इसके साथ ही एक मारवाड़ी हाईस्कूल के पास से निकलती है. दूसरा गली होते हुए पक्की सराय चौक को जाती है. पुलिस अपराधियों का सुराग जुटाने के लिए चारों रास्ते पर नजर रखे हुए थी.
मुजफ्फरपुर : पुलिस छावनी में तब्दील हुआ चंदवारा
मुजफ्फरपुर : चंदवारा नवाब रोड में रविवार की शाम एके- 47 चलने के 20 मिनट बाद ही पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी. नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन के साथ शहर के सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से समीर कुमार की कार को पुलिसकर्मियों ने फायर ब्रिगेड के कैंपस में लगा दिया. इसके बाद नगर डीएसपी घटनास्थल के समीप एंजेल वैली स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल करीब दो घंटे तक जांच करने के बाद बाहर निकले.
सभी रास्तों के बारे में डीएसपी ने ली जानकारी : सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद डीएसपी व टाउन थानेदार ने घटनास्थल से निकलने वाले सभी रास्तों के बारे में विस्तृत जानकारी ली. वहां का लोकेशन देखा. इसके बाद नगर डीएसपी वापस घटनास्थल पर चले गये.
टावर डंप कर लगाया सुराग : घटना के बाद सर्विलांस की टीम मौके पर पहुंची. सुराग जुटाने के लिए मौके पर टावर डंप किया. खबर लिखे जाने तक टीम मौके पर ही मौजूद थी.
रात्रि साढ़े नौ बजे घटनास्थल पर पहुंचीं एसएसपी : एसएसपी हरप्रीत कौर रात्रि साढ़े नौ बजे मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. इस दौरान पार्षद चांद से घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिसकर्मियों से भी मामले को लेकर बातचीत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें