21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नरेंद्र मोदी पीएम रहेंगे तो लालू को जेल से नहीं निकलने देंगे : रघुवंश प्रसाद सिंह

पटना : राजद संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी जब तक प्रधानमंत्री रहेंगे लालू प्रसाद को वह जेल से बाहर नहीं आने देंगे. भाजपा सरकार लालू प्रसाद से डर रही है. इस कारण से उनको परेशान करने के लिए हर तरह का हथकंडा अपना रही […]

पटना : राजद संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी जब तक प्रधानमंत्री रहेंगे लालू प्रसाद को वह जेल से बाहर नहीं आने देंगे. भाजपा सरकार लालू प्रसाद से डर रही है. इस कारण से उनको परेशान करने के लिए हर तरह का हथकंडा अपना रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राफेल घोटाले में फंस रहे हैं. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति का बयान इसकी तस्दीक कर रहा है. वे रविवार को एसके मैमोरियल हॉल में राजद द्वारा आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की 104वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ता से अपील की कि वह राजद को जिताने और एनडीए को हराने के लिए अभी से जुट जाएं. देश को बचाना है तो मोदी को हटाना ही होगा.
विशिष्ट अतिथि राजद के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्व ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री के जीवन पर प्रकाश भी डाला. कार्यक्रम में नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को भी शामिल होना था.
लेकिन वे इसमें शामिल नहीं हो सके. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने की. संचालन विधायक कुमार सर्वजीत एवं अतिथियों का स्वागत पूर्व सांसद सुखदेव पासवान ने किया. इस मौके पर भोला पासवान की बहू सुशीला देवी, पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डॉ तनवीर हसन, प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें