36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : तीन पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

पटना : झोला छाप डॉक्टर और चलताऊ किस्म के संसाधन से इलाज कर बीते जून माह में 22 वर्षीय युवक सौरव तिवारी की जान ले ली गयी थी. इस मामले में जब परिजनों ने सौरभ मेडिकल हॉल-सह नरसिंग होम के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था तो उनके साथ मारपीट की गयी थी तथा […]

पटना : झोला छाप डॉक्टर और चलताऊ किस्म के संसाधन से इलाज कर बीते जून माह में 22 वर्षीय युवक सौरव तिवारी की जान ले ली गयी थी. इस मामले में जब परिजनों ने सौरभ मेडिकल हॉल-सह नरसिंग होम के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था तो उनके साथ मारपीट की गयी थी तथा 15 हजार रुपये भी छीन लिये गये थे.
इस मामले में थाना और एसएसपी कार्यालय का चक्कर काटने के बाद जब केस दर्ज नहीं हुआ तो सौरव के पिता विनोद तिवारी ने सीजीऐम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया. इसके बाद कोर्ट ने सौरभ मेडिकल हाॅल के डॉक्टर एम पाल समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है.
इस आदेश के बाद गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. तीनों पर साजिश रचने और गैर इरादतन हत्या के आरोप में केस दर्ज किया गया है. लेकिन अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गयी है.
ऐसे हुई थी घटना : फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के वशिष्ठ विहार कालोनी, हरनीचक, अनिशाबाद, आम बगीचा के रहने वाले विनोद तिवारी का बेटा सौरभ तिवारी 5 जून 2018 को शाम छह बजे बीमार हो गया था.
उसे इलाज के लिए उसके परिजनों ने अनिसाबाद में मौजूद सौरभ मेडिकल हॉल-सह नर्सिंग होम में ले गये थे. वहां पर उसका बीपी चेक किया गया. इसके बाद सौरव मेडिकल हॉल के प्रोपराइटर सुरेंद्र पांडेय के कहने पर नर्स गंगा देवी ने एक इंजेक्शन दे दिया. इसके बाद सौरभ अचेत हाे गया था. फिर पारस अस्पताल ले जाने की सलाह दी गयी. जब परिजन वहां ले गये तो इलाज के दौरान सौरभ की मौत हो गयी. इसके बाद विवाद हुआ और आरोप है कि मेडिकल हॉल वालों ने मारपीट किया और बंधक बना लिया. 15 हजार रुपये भी छीन लिये.
23 जून को विनोद तिवारी ने थाने में आवेदन दिया लेकिन केस दर्ज नहीं किया गया. 4 अगस्त 2018 को कोर्ट में विनोद तिवारी ने वाद दाखिल किया. इस पर 10 जुलाई 2018 को कोर्ट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया. इसके बाद 1 सितंबर को केस दर्ज किया गया है. लेकिन गिरफ्तारी नहीं की गयी है.
इनके खिलाफ केस : सीजेएम कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसमें गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिसाबाद में मौजूद सौरभ मेडिकल हॉल के मालिक डॉक्टर एम पाल, मेडिकल हॉल के प्रोपराइटर सुरेंद्र पांडेय तथा मेडिकल हॉल की नर्स गंगा देवी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें