पटना : जहानाबाद, सीवान में छापे गुड्डू व बबलू की तलाश तेज

तबरेज आलम हत्याकांड में चल रही है तफ्तीश पटना : तबरेज आलम उर्फ तब्बू की हत्या के बाद पुलिस दोनों शूटरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस को जहानाबाद के रहने वाले तवरेज आलम के जानी दुश्मन गुड्डू और बबलू उर्फ बिल्ला की तलाश है. इसके लिए पुलिस की एक टीम जहानाबाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2018 8:34 AM
तबरेज आलम हत्याकांड में चल रही है तफ्तीश
पटना : तबरेज आलम उर्फ तब्बू की हत्या के बाद पुलिस दोनों शूटरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस को जहानाबाद के रहने वाले तवरेज आलम के जानी दुश्मन गुड्डू और बबलू उर्फ बिल्ला की तलाश है. इसके लिए पुलिस की एक टीम जहानाबाद गयी हुई है. बबलू और गुड्डू के कई रिश्तेदारों के घर पुलिस ने छापेमारी की. लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे भी पूछताछ चल रही है. इसमें एक आरोपित के भाई को भी पुलिस ने पकड़ा हुआ है. सूत्रों कि मानें तो जहानाबाद के अलावा सीवान में भी एक पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
हालांकि गुड्डू और बबलू उर्फ बिल्ला के झारखंड में छुपे होने की बात कही जा रही है. पटना के सब्जीबाग में भी पुलिस ने दबिश दी है. पुलिस डब्ल्यू मुखिया और रुमी मलिक को तलाश रही है.
आज तारीख मलिक को भेजा जायेगा जेल : तबरेज आलम उर्फ तब्बू की हत्या का साजिश रचने वाला तारीक मलिक अभी जेल नहीं भेजा गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. सोमवार को उसे जेल भेजा जायेगा. इसके बाद फिर से तारीक मलिक को पुलिस रिमांड पर लेगी. इसके अलावा पुलिस का पूरा फोकस गुड्डू और बबलू की गिरफ्तारी पर है. दरअसल गोली मारने का आराेप इन्हीं दोनों पर है.

Next Article

Exit mobile version