महागठबंधन में ताकत के हिसाब से होगा सीटों का बंटवारा : रघुवंश प्रसाद
पटना : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर कवायद शुरू हो गयी है. इस बीच राजद उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह नेआज कहा, सीटों के हिसाब से जिस पार्टी की ताकत जहां होगी, उसके अनुसार उसे उचित सम्मान दिया जायेगा. उन्होंने कहा, कांग्रेस के […]
पटना : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर कवायद शुरू हो गयी है. इस बीच राजद उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह नेआज कहा, सीटों के हिसाब से जिस पार्टी की ताकत जहां होगी, उसके अनुसार उसे उचित सम्मान दिया जायेगा. उन्होंने कहा, कांग्रेस के साथ पहले से ही गठबंधन चला आ रहा है और आने वाले लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई समस्या नहीं आयेगी.रघुवंश प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन का एक ही लक्ष्य, बीजेपी को हराना है.
राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्रीरघुवंश प्रसाद ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजितप्रेसवार्ता में उक्त बातें कहीं. उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगेऔर वैशाली ही उनकी चुनावी रणभूमि होगी.रघुवंश प्रसाद ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के घटक दलों में सीटों का बंटवारा उम्मीदवार के जीतने की क्षमता से तय होगा. जिनके पास जितने लड़ने लायक उम्मीदवार होंगे उनको उतना ही सम्मान दिया जायेगा.
पूर्व केंद्रीय मंत्रीरघुवंश प्रसादनेबिहारमेंबढ़ते अपराध की घटनाओं का जिक्र करतेहुए आगेकहाकि मुख्यमंत्री अपराधियों से डरते हैं. पुलिस से अधिक अपराधियों के पास एके- 47 राइफल हैं. अपराध के आंकड़े गिनाते हुए उन्होंने कहा राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही है. अखबार और चैनलों की आधी से अधिक खबरें बिहार में हुए अपराध की होती हैं.