पटना : नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि नवंबर माह के अंत तक बिहार में पॉलीथिन पर प्रभावी ढंग से रोक लग जायेगी. इसके लिए पहले पर्यावरण एवं वन विभाग को पॉलीथिन प्रतिबंध का ड्राफ्ट कैबिनेट से मंजूर करा कर अधिसूचित करना है. अधिसूचना मिलने पर इसे नगर निकायों में लागू कराया जायेगा.
वहीं, विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा कि सभी नगर निकायों के माध्यम से प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट बाइलॉज का ड्राफ्ट पब्लिकेशन करेंगे. इसे सभी निकायों को अपने स्तर पर ही लागू करना है. पहले चरण में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, फिर बाइलॉज के मुताबिक फाइन की कार्रवाई होगी.