पटना से पहली बार हार्ट को कोलकाता व लिवर को भेजा गया दिल्ली
पटना/कोलकाता : पटना से सोमवार को पहली बार विमान से एक ब्रेन डेड घोषित युवक के लाइव ऑर्गन को ले जाया गया. आईजीआईएमएस, पटना से नालंदा के 19 वर्षीय युवक सौरभ प्रतीक के हार्ट को कोलकाता व लिवर को नयी दिल्ली भेजा गया. कोलकाता एयरपोर्ट से ग्रीन कॉरिडोर बना कर हृदय को अस्पताल तक लाया […]
पटना/कोलकाता : पटना से सोमवार को पहली बार विमान से एक ब्रेन डेड घोषित युवक के लाइव ऑर्गन को ले जाया गया. आईजीआईएमएस, पटना से नालंदा के 19 वर्षीय युवक सौरभ प्रतीक के हार्ट को कोलकाता व लिवर को नयी दिल्ली भेजा गया.
कोलकाता एयरपोर्ट से ग्रीन कॉरिडोर बना कर हृदय को अस्पताल तक लाया गया. इसके बाद नालंदा के युवक का दिल कोलकाता में हावड़ा की 29 वर्षीय युवती राखी मंडल के सीने में प्रत्यारोपित किया गया. कोलकाता स्थित रवींद्रनाथ टैगोर इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियेक साइंसेस(आरएन टैगोर) में आपरेशन हुआ. हार्ट को हार्वेस्ट करने के लिए आरएन टैगोर की डॉक्टरों की विशेष टीम पटना आयी थी और वहां से हार्ट को लेकर स्पाइस जेट की फ्लाइट कोलकाता 5.30 बजे शाम को पहुंची. सौरभ मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर था और घर के छज्जे से 19 सितंबर को फिसलकर गिर गया था.
नालंदा से उसे लेकर परिजन नोबेल अस्पताल, कंकड़बाग में आये. वहां अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि साैरभ के बचने की संभावना नगण्य है. उसके बाद 22 सितंबर को अंगदान के उद्देश्य से बच्चे को आईजीआईएमएस में लाया गया, जहां 23 सितंबर को डाॅक्टरों की ब्रेन डेथ कमेटी ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर अंग निकालने की इजाजत दी.
सोमवार को स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या SG375 से दोपहर 4 बजे हार्ट को कोलकाता ले जाया गया जबकि जेट एयरवेज की फ्लाइट संख्या 9W731 से शाम 4.45 बजे लिवर को दिल्ली भेजा गया. स्पाइस जेट की फ्लाइट के अगले रो की दो सीटों के सामने हार्ट को पैक्ड केस में रख कर कोलकाता से आयी डॉक्टरों की टीम ले गयी जबकि जेट एयरवेज के फ्लाइट में भी लिवर को रखने की विशेष व्यवस्था की गयी थी.
समय से 15 मिनट पहले रवाना हुआ विमान
दोपहर तीन बजे शरीर से हार्ट को निकाला गया. फिर स्पेशलकेस में पैक करके उसे लेकर विशेष वाहन 3.35 में आईजीआईएमएस से निकला और ग्रीन कॉरिडोर से होते हुए 3.45 में एयरपोर्ट पहुंचा, जहां उसे आनन फानन में विमान में चढ़ाया गया और 4.15 की बजाय 15 मिनट पहले 4 बजे ही स्पाइसजेट फ्लाइट उसे लेकर कोलकाता रवाना हो गयी.
– बिहार से पहली बार मानव अंग प्रत्यारोपण के लिए भेजा जाना गौरव का विषय है. आईजीअाइएमएस प्रबंधन के अलावा जिला प्रशासन की ओर से कई व्यवस्थाएं की गयी थीं. अस्पताल से एयरपोर्ट तक फ्री ट्रैफिक जोन बनाने से लेकर दो घंटे के भीतर दिल्ली व कोलकाता तक लिवर व हार्ट को भेज दिया गया.
– कुमार रवि, जिलाधिकारी
नालंदा के युवक के हार्ट को हावड़ा की 29 वर्षीया राखी मंडल के सीने में किया गया प्रत्यारोपित
पहली बार बना ग्रीन कॉरिडोर
हार्ट शरीर से बाहर चार से छह घंटे तक ही जीवित रह सकता है. एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक ले जाने में ट्रैफिक जाम की वजह से किसी तरह की देरी नहीं हाे, इसके लिए अस्पताल से एयरपोर्ट तक और फिर दूसरे शहर में भी एयरपोर्ट से अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाने का प्रावधान है. पटना में पहली बार आईजीआईएमएस से पटना एयरपोर्ट तक लगभग तीन किमी लंबा ग्रीन कॉरिडोर दोपहर 3.35 से 3.45 तक के लिए बना .
ब्रेन डेथ के बाद भी 20 घंटे रखा गया वेंटीलेटर पर
सौरभ के शरीर को अंगदान के लायक बनाये रखने के लिए ब्रेन डेथ घोषित करने के बाद भी 20 घंटे तक उसे दवा व वेंटीलेटर पर रखा गया. सोमवार को सुबह 10.30 बजे से 3.30 बजे तक सर्जरी के द्वारा पहले उसका लिवर और हार्ट निकाला गया. उसके बाद दोनों आखों की पुतली भी निकाली गयी.
आईएलबीएस, नयी दिल्ली की टीम लिवर ट्रांसप्लांट के लिए लिवर को दिल्ली लेकर गयी जबकि रवींद्रनाथ टैगोर इंटरनेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ कार्डियक साइंसेज के डॉक्टर हार्ट को लेकर कोलकाता ले गये, जहां उसका प्रत्यारोपण हुआ. दोनों पुतलियां आईजीआईएमएस के नेत्र बैंक में रखी गयी हैं जहां जरूरतमंद की आंखों में प्रत्यारोपण होगा.
मां सरिता की अंगदान में रही अहम भूमिका : सौरभ के पिता शशिभूषण ने बताया कि उनकी माता सरिता सिन्हा खुद एक किडनी मरीज हैं जिनका किडनी ट्रांसप्लांट मई 2017 में रवींद्रनाथ टैगोर इंटरनेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ कार्डियक साइंसेज कोलकाता में हुआ है. उनकी सोच थी कि मेरे बच्चे के अंग से किसी को जीवनदान मिल जाये. उनके जिद करने पर मैंने मालूम की तो ज्ञात हुआ कि आईजीआईएमएस में अंगदान की सुविधा है. फिर डॉ मनीष मंडल से मिला और उनके सहयोग से वहां उसे ला कर भर्ती कराया.