पटना : पर्यटकों के लिए 15 अक्तूबर से खुलेगा वीटीआर, हो रही खास तैयारी
पटना : पर्यटकों के लिए इस बार वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) 15 अक्तूबर से खुल जायेगा. पर्यटकों की सुविधा के लिए वीटीआर प्रशासन इस बार खास तैयारी कर रहा है. इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नयी गाड़ियों का इंतजाम किया जा रहा है. इसके लिए वीटीआर प्रशासन ने निजी वाहन मालिकों के लिए […]
पटना : पर्यटकों के लिए इस बार वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) 15 अक्तूबर से खुल जायेगा. पर्यटकों की सुविधा के लिए वीटीआर प्रशासन इस बार खास तैयारी कर रहा है. इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नयी गाड़ियों का इंतजाम किया जा रहा है. इसके लिए वीटीआर प्रशासन ने निजी वाहन मालिकों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है.
वीटीआर के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि वहां पर्यटकों को घुमाने के लिए इस समय पांच सफारी जिप्सी थी. पिछले साल करीब 20 हजार पर्यटक यहां आये थे. ऐसे में हर साल पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए इसे बढ़ाने की योजना पर काम किया जा रहा है. इसके लिए निजी वाहन मालिकों से गाड़ी ली जायेगी. साथ ही पर्यटकों को वीटीआर के बारे में पूरी जानकारी देने के लिए 15 अक्तूबर से पहले नयी वेबसाइट लांच करने की तैयारी की जा रही है.
ठहरने और भोजन की होगी व्यवस्था
वीटीआर में पर्यटकों के ठहरने के लिए टूरिज्म होटल बनाया गया है. इसमें भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए टेंडर निकाला जा रहा है.
साथ ही गंडक में बोटिंग की भी व्यवस्था की जा रही है. वहीं, वीटीआर में सुरक्षा-व्यवस्था को भी पुख्ता किया जा रहा है. जंगल के जानवरों को शिकारियों से बचाने लिए नयी व्यवस्था पर काम किया जा रहा है.
इको टूरिज्म पर विशेष ध्यान
वीटीआर डिवीजन-1 के डीएफओ अम्बरिश कुमार मल्ल ने बताया कि इस बार इको टूरिज्म पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. पर्यटकों की हर तरह की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए खास इंतजाम किये जा रहे हैं.