पटना : उद्योग के 880 प्रस्तावों से 12265 करोड़ के निवेश की है संभावना

पटना : राज्य निवेश प्रोत्साहन परिषद (एसआईपीबी) के तहत उद्योग के 880 प्रस्तावों से प्रदेश में 12265.96 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है. वित्तीय प्रोत्साहन क्लियरेंस के लिए अब तक कुल 224 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इसमें से 201 प्रस्ताव पर एसआईपीबी द्वारा वित्तीय प्रोत्साहन क्लियरेंस पर सहमति दी जा चुकी है. इनमें से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2018 8:19 AM
पटना : राज्य निवेश प्रोत्साहन परिषद (एसआईपीबी) के तहत उद्योग के 880 प्रस्तावों से प्रदेश में 12265.96 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है. वित्तीय प्रोत्साहन क्लियरेंस के लिए अब तक कुल 224 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.
इसमें से 201 प्रस्ताव पर एसआईपीबी द्वारा वित्तीय प्रोत्साहन क्लियरेंस पर सहमति दी जा चुकी है. इनमें से अब तक 71 इकाइयां कार्यरत हो चुकी हैं. उक्त बातें उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहीं. वे सोमवार को द्वितीय उद्यमी सम्मेलन के दौरान अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
उद्योग मंत्री ने कहा कि अब उद्योग लगाने के लिए पहले जैसी समस्या नहीं रही. सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम से उद्यमियाें को बहुत फायदा हो रहा है. अब उद्यमियों द्वारा स्वअभिप्रमाणित दस्तावेज मान्य होगा. सिंगल विंडाे क्लियरेंस सिस्टम पूर्णत: ऑनलाइन करने के लिए मुंबई की सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा सिस्टम विकसित किया जा रहा है. 30 दिनों में ही सभी प्रकार का क्लियरेंस दिया जा रहा है.
इस समय सीमा में संबंधित विभाग से उद्यमियों को क्लियरेंस नहीं मिलने पर उनके लिए डीम्ड (विशेषाधिकृत) क्लियरेंस दिया जाता है. इस कार्यक्रम में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, अन्य अधिकारी और उद्योग संघ के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version