पटना : आयुष्मान भारत में आयुष डॉक्टर भी होंगे शामिल : अश्विनी चौबे
पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि आयुष्मान भारत के दूसरे चरण में आयुष चिकित्सा को भी शामिल किया जायेगा. मंत्रालय इसपर गंभीरता से विचार कर रहा है. इसके लिए व्यापक तैयारी चल रही है. आम लोगों को आयुर्वेद, होम्योपैथ यूनानी, नेचुरोपैथी और योग से इलाज की सुविधा भी मिलेगी. […]
पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि आयुष्मान भारत के दूसरे चरण में आयुष चिकित्सा को भी शामिल किया जायेगा. मंत्रालय इसपर गंभीरता से विचार कर रहा है. इसके लिए व्यापक तैयारी चल रही है. आम लोगों को आयुर्वेद, होम्योपैथ यूनानी, नेचुरोपैथी और योग से इलाज की सुविधा भी मिलेगी. सभी एम्स में भी आयुष से इलाज की सुविधा भी शीघ्र उपलब्ध होगी. श्री चौबे सोमवार को राजकीय अतिथिशाला में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
श्री चौबे ने कहा कि दिल्ली एम्स में आयुष चिकित्सा का बेहतर परिणाम मिला है. आयुष चिकित्सा के बेहतर परिणाम को लेकर वहां 4200 शोध अध्ययन किये गये हैं. इसी आधार पर देश के सभी एम्स में आयुष के विस्तार करने की योजना पर काम हो रहा है. चौबे ने बताया कि अमृत योजना के तहत दवाइयों के एमआरपी पर 40 से 50 फीसदी तक की छूट दी जा रही है.
इससे आम लोगों का 10 हजार करोड़ रुपए तक बचे हैं. इस साल आयुष्मान भारत के तहत दो प्रक्षेत्रों प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए दो हजार करोड़ जबकि स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्र के लिए 1200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. पूरे देश में डेढ़ लाख स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्र खोलने हैं. जिनमें पहले चरण में 15 हजार केंद्र खोले जा रहे हैं. बिहार में 534 केंद्र खुल रहा है.