नौबतपुर में बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली

रंगदारी मांगने आये थे बदमाश, पहले भी मांगे थे एक लाख नौबतपुर : सोमवार की शाम बदमाशों ने थाना क्षेत्र के शहर रामपुर में मिठाई दुकानदार से रंगदारी मांगने आये बदमाशों ने दुकानदारों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. गोली उसके जांघ में लगी है. जख्मी दुकानदार शिव शंभु कुमार (25) पिता सहदेव साव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2018 9:05 AM
रंगदारी मांगने आये थे बदमाश, पहले भी मांगे थे एक लाख
नौबतपुर : सोमवार की शाम बदमाशों ने थाना क्षेत्र के शहर रामपुर में मिठाई दुकानदार से रंगदारी मांगने आये बदमाशों ने दुकानदारों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. गोली उसके जांघ में लगी है. जख्मी दुकानदार शिव शंभु कुमार (25) पिता सहदेव साव को स्थानीय ग्रामीण उठा कर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले आये जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी का फर्द बयान लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
यह घटना तब घटी जब शिव शंभु शहर रामपुर स्थित अपनी मिठाई की दुकान पर बैठा था. तभी दो बदमाश पहुंचे और रंगदारी की मांग की. इसी बात को लेकर दुकानदार और बदमाशों में पहले गाली-गलौज व हाथापाई हुई. बाद में एक बदमाश ने कमर से पिस्तौल निकाल कर उसे गोली मार दी. गोली चलने से बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व बदमाशों ने उससे एक लाख की रंगदारी मांगी थी. बताते चलें कि नौबतपुर इलाके में रंगदारी को ले कर आये दिन बदमाश गोलीबारी कर रहे हैं. बदमाशों के बढ़ते तांडव से यहां के व्यापारी सहमे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version