पटना : ट्रेनों की संख्या बढ़े, बख्तियारपुर स्टेशन का किया जाए अपग्रेडेशन

पटना : दानापुर रेलमंडल कार्यालय में सोमवार को मंडल संसदीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. सांसद डॉ सीपी ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सांसदों ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने और बख्तियारपुर स्टेशन को अपग्रेड करने का सुझाव दिया. सांसद व जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2018 9:07 AM
पटना : दानापुर रेलमंडल कार्यालय में सोमवार को मंडल संसदीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. सांसद डॉ सीपी ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सांसदों ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने और बख्तियारपुर स्टेशन को अपग्रेड करने का सुझाव दिया. सांसद व जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि कोईलवर पुल से संबंधित मुद्दे को राज्य सरकार से समन्वय करें और शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें. इसके साथ ही रेलवे के माध्यम से बिहार की संस्कृति व स्थानीय व्यंजनों के प्रचार-प्रसार को लेकर लिट्टी-चोखा, आम व लीची जूस की व्यवस्था स्टेशनों पर सुनिश्चित कराएं.
नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि दनियावां-बिहारशरीफ के बीच ट्रेनों की संख्या बढ़ायी जाये. जिन ट्रेनों का परिचालन फतुहा तक किया जा रहा है, उनके मार्ग में विस्तार करते हुए पटना तक किया जाये. इसके साथ ही रहुई रोड हॉल्ट के पास रेलवे की 45 एकड़ जमीन है, जिसका सदुपयोग किया जा सकता है. इससे रेलवे को फायदा और स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. जहानाबाद के सांसद डॉ अरुण कुमार ने कहा कि जहानाबाद स्टेशन के समीप आरओबी बनाने की जरूरत है.
पाटलिपुत्र के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहटा-औरंगाबाद लाइन बनाने के साथ-साथ कई स्टेशनों के समीप आरओबी व एफओबी बनाने की जरूरत है. पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बख्तियारपुर स्टेशन को अपग्रेड करते हुए स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ायी जाएं.

Next Article

Exit mobile version