पटना : होटल मालिक का बेटा मोबाइल स्नैचिंग करते गिरफ्तार
पटना : कदमकुआं पुलिस ने राजेंद्र नगर इलाके में मोबाइल स्नेचिंग करके भाग रहे मोबाइल स्नेचर मो आबिर हसन व उसके सहयोगी मल्लू को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों ही सब्जीबाग के रहने वाले है. आबिर हसन सब्जीबाग के होटल ए टू जेड के मालिक का बेटा है. पुलिस ने इसके पास से मोबाइल फोन […]
पटना : कदमकुआं पुलिस ने राजेंद्र नगर इलाके में मोबाइल स्नेचिंग करके भाग रहे मोबाइल स्नेचर मो आबिर हसन व उसके सहयोगी मल्लू को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों ही सब्जीबाग के रहने वाले है. आबिर हसन सब्जीबाग के होटल ए टू जेड के मालिक का बेटा है. पुलिस ने इसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया. पुलिस ने इसकी बाइक भी जब्त कर ली है. बताया जाता है कि मो आबिर हसन व मल्लू एक बाइक पर सवार हो कर राजेंद्र नगर पहुंचे और एक युवकसे मोबाइल फोन छीन कर भागने लगे. लेकिन उस युवक ने हो-हल्ला मचा दिया और खदेड़ कर पकड़ लिया गया.
भीड़ ने कर दी धुनाई
इसके बाद उसकी धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया. कदमकुआं थानाध्यक्ष निशिकांत निशि ने बताया कि पकड़ा गया मोबाइल स्नेचर होटल मालिक का बेटा है. उसके साथ एक सहयोगी को भी पकड़ा गया है. दोनों को मंगलवार को जेल भेज दिया जायेगा.