मेट्रो की फाइल लोक वित्त समिति को भेजी
पटना. पटना मेट्रो की फाइल सोमवार को लोक वित्त समिति की मंजूरी के लिए भेज दी गयी. यह समिति विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित है. नगर विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों ने पहले लोक वित्त समिति के नोडल विभाग योजना एवं विकास के सचिव मनीष वर्मा को मेट्रो की डिटेल जानकारी दी. योजना […]
पटना. पटना मेट्रो की फाइल सोमवार को लोक वित्त समिति की मंजूरी के लिए भेज दी गयी. यह समिति विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित है. नगर विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों ने पहले लोक वित्त समिति के नोडल विभाग योजना एवं विकास के सचिव मनीष वर्मा को मेट्रो की डिटेल जानकारी दी.
योजना एवं विकास विभाग ही लोक वित्त समिति के समक्ष फाइल पेश करेगा. लोक वित्त समिति की मंजूरी के बाद फाइल वापस विभाग में लौटेगी, जिसे दोबारा कैबिनेट की मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग भेज दिया जायेगा. वहीं, दूसरी ओर अगली कैबिनेट की बैठक में पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के गठन पर मुहर लगने की उम्मीद है. गठन के बाद पटना कॉरपोरेशन ही पटना मेट्रो के निर्माण से लेकर उसके संचालन की प्रक्रिया करेगा.