Advertisement
एम्स में पहली बार पूरे होशो-हवास में ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन
फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में डॉक्टर नयी-नयी सर्जरी के जरिये मरीजों को जीवनदान देने में लगे हैं. सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना में पहली बार जागते हुए मरीज (अवेक पेशेंट) यानी पूरे होशो-हवास में रहे मरीज का ब्रेन ट्यूमर निकाला गया है. ब्रेन ट्यूमर की सफल सर्जरी से मरीज और उसके परिजनों के […]
फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में डॉक्टर नयी-नयी सर्जरी के जरिये मरीजों को जीवनदान देने में लगे हैं. सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना में पहली बार जागते हुए मरीज (अवेक पेशेंट) यानी पूरे होशो-हवास में रहे मरीज का ब्रेन ट्यूमर निकाला गया है. ब्रेन ट्यूमर की सफल सर्जरी से मरीज और उसके परिजनों के साथ ही चिकित्सकों में भी खुशी का माहौल रहा.
समस्तीपुर निवासी रोहित (22) को बीते एक महीने से सिर दर्द और दौरे पड़ने की शिकायत थी. एम्स पटना में जांच के दौरान पता चला कि उन्हें मस्तिष्क के बायीं ओर ट्यूमर है. बीते 20 सितंबर को रोहित की सर्जरी एम्स पटना के न्यूरो सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ साकिब आजाद सिद्दीकी, एनेस्थीसिया विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अजीत कुमार और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पूनम की टीम ने मिलकर किया है. इस सर्जरी में लगभग डेढ़ घंटे का समय लगा. ट्यूमर लगभग पांच सेंटीमीटर का था.
डॉ सिद्दीकी ने बताया कि एम्स पटना में ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी पहले भी हो चुकी है, लेकिन अवेक पेसेंट यानी जागते हुए मरीज की सर्जरी पहली बार हुई है. ब्रेन ट्यूमर के कुछ खास मामलों में अवेक सर्जरी जरूरी होती है, ताकि यदि मरीज की कोई नस प्रभावित हो रही हो तो तुरंत पता चल सके. उन्होंने यह भी बताया कि एम्स पटना में न्यूरो सर्जरी विभाग की ओपीडी सोमवार, मंगलवार और गुरुवार होती है. संस्थान में ब्रेन, स्पाइन और वैस्कुलर सभी तरह की न्यूरो सर्जरी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement