Loading election data...

लालू के राजनीतिक टिप्पणी पर बोले सुशील मोदी- CBI को नोटिस लेते हुए कोर्ट को अवगत कराना चाहिए

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद के ट्वीट कर राजनीतिक टिप्पणी करने पर सीबीआई को नोटिस लेना चाहिए और इससे अदालत को अवगत कराना चाहिए. सुशील ने ट्वीट कर कहा कि चारा घोटाला के चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2018 8:24 AM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद के ट्वीट कर राजनीतिक टिप्पणी करने पर सीबीआई को नोटिस लेना चाहिए और इससे अदालत को अवगत कराना चाहिए. सुशील ने ट्वीट कर कहा कि चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद न चुनाव लड़ सकते हैं, न सजा काटने तक बंदी रहते हुए वे बयानबाजी कर सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाय कि लालू प्रसाद जेल नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जिस तरह लगातार ट्वीट कर राजनीतिक टिप्पणी कर रहे हैं, उस पर सीबीआई को नोटिस लेना चाहिए और इससे कोर्ट को अवगत कराना चाहिए.

क्या है मामला

लालू प्रसाद यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अपराधियों से पितृपक्ष के दौरान किसी वारदात को अंजाम नहीं देने के आग्रह करने को लेकर उन पर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए मंगलवार को ट्वीट कर कहा था, ‘हाथ-गोड़ कुछउ जोड़, अपराधियों के चरण धोकर उनका चरणामृत भी पी लो…अरे शर्म करो….’ मीडिया में आयी रिपोर्ट के अनुसार, सुशील मोदी ने गत 23 सितंबर को गया जिले में पितृपक्ष मेला का उद्घाटन करते हुए अपराधियों से पितृपक्ष के दौरान किसी वारदात को अंजाम नहीं देने का आग्रह किया था. इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्वीट के बारे में कहा है ‘प्रिय मित्रों! जेल में रहते हुए, मेरा ट्विटर हैंडल परिवार के परामर्श से मेरे कार्यालय द्वारा संचालित किया जायेगा. मैं आगंतुकों के माध्यम से अपने मन की बात बोलूंगा. संविधान को संरक्षित करने और कमजोर समूहों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए लड़ाई जारी रहेगी.’

यह भी पढ़ें :प्रेम-प्रसंग जानने पर शादी के तीन माह बाद ही पति ने किया संबंध विच्छेद, कहा- सदा खुश रहो ये दुआ है हमारी…

सुशील मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की राजग सरकार ने बिना किसी बिचौलिये के राफेल विमानों की खरीद का समझौता 20 फीसद कम कीमत और बेहतर शर्तों पर किया. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल चीन, पाकिस्तान और फ्रांस में बैठे अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए देश को गुमराह कर रहे हैं. वे विमान सौदे में राबर्ट वाड्रा की कंपनी को शामिल न करने की खीझ उतारने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गरीब परिवार का प्रधानमंत्री कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा.

Next Article

Exit mobile version