बिहार बोर्ड : अब चार तक भरें मैट्रिक का परीक्षा फार्म, 28 तक बिना विलंब शुल्क के व 29 से 4 अक्तूबर तक लगेगा विलंब शुल्क
विलंब शुल्क के रूप में 100 रुपये प्रति छात्र/छात्रा अतिरिक्त देना होगा पटना : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन फाॅर्म तथा परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ा कर 28 सितंबर कर दी है. इस दौरान बगैर विलंब शुल्क आवेदन फाॅर्म भरा जा सकता है. वहीं 29 सितंबर से चार अक्तूबर तक […]
विलंब शुल्क के रूप में 100 रुपये प्रति छात्र/छात्रा अतिरिक्त देना होगा
पटना : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन फाॅर्म तथा परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ा कर 28 सितंबर कर दी है. इस दौरान बगैर विलंब शुल्क आवेदन फाॅर्म भरा जा सकता है. वहीं 29 सितंबर से चार अक्तूबर तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फाॅर्म भरा जा सकेगा. यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. उन्होंने बताया है कि विलंब शुल्क के रूप में 100 रुपये प्रति छात्र/छात्रा अतिरिक्त देय होगा.
27 से 29 तक डीएलएड का डमी एडमिट कार्ड
पटना. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि डीएलएड सत्र 2014-16, 2015-17 व 2016-18 के परीक्षार्थियों द्वारा भरे गये आवेदन पत्र के आधार पर उनके डमी एडमिट कार्ड तैयार कर लिये गये हैं. डमी एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट
www.biharboard.online पर 27 से 29 सितंबर तक अपलोड रहेगा.
अत: संबंधित कॉलेजों के प्रधान द्वारा वेबसाइट से डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर के साथ परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराया जायेगा. यदि उसमें किसी प्रकार की त्रुटि पायी जाती है, तो कॉलेजों के प्रधान द्वारा निर्धारित अवधि एक अक्तूबर तक उसमें सुधार किया जायेगा.
इस कोर्सों में होगा एडमिशन
पटना और नालंदा के कॉलेजों में बीबीए, बीसीए, बीबीएम, बायोटेक, बीएससी(आईटी), बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस, टीटीएम (ट्रेवल एंड टूर मैनेजमेंट), एएसपीएम (एडवरटाइजिंग एंड सेल्स प्रमोशन मैनेजमेंट), इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी विषयों में एडमिशन होगा.
पटना : राज्य के 10 विश्वविद्यालयों के अंतर्गत संचालित कॉलेजों में स्नातक में स्पॉट एडमिशन की तिथि बढ़ायी गयी है. तिथि बढ़ा कर 26 से 28 सितंबर तक कर दी गयी है.
यह जानकारी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. उन्होंने बताया है कि विभिन्न स्त्रोतों से स्पॉट नामांकन की तिथि बढ़ाने का अनुरोध प्राप्त हुआ था, जिसके आलोक में यह निर्णय लिया गया. ओफएसएस पोर्टल पर पूर्व से निबंधित तथा निबंधन नहीं करा पानेवाले विद्यार्थी स्पॉट एडमिशन के तहत एडमिशन करा सकते हैं. वैसे विद्यार्थी जिन्होंने पोर्टल पर निबंधन कराया है, लेकिन अभी तक किसी कॉलेज या संकाय में एडमिशन नहीं लिया है वे चाहें, तो एडमिशन ले सकते हैं.
इसके लिए उन्हें सर्वप्रथम ओएफएसएस पोर्टल पर कॉलेज, संकाय व विषयवार रिक्त सीटों की संख्या देखनी होगी. पोर्टल पर जाकर स्पॉट एडमिशन के लिए अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा. उसके बाद जहां एडमिशन चाहते हैं, वहां आवेदन पत्र जमा कर निर्धारित तिथि के दौरान अपना एडमिशन करा सकते हैं.
उन्हें पुन: आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है. एडमिशन लेने के बाद कॉलेज द्वारा पोर्टल पर उसे अपडेट किया जायेगा. वहीं अब तक पोर्टल पर अभी तक निबंधन नहीं कराने वाले विद्यार्थी 26 से 28 सितंबर के बीच पोर्टल पर निबंधन करा कर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं.
27 से डीईओ ऑफिस में उपलब्ध रहेंगे मैट्रिक कंपार्टमेंटल के प्रमाणपत्र
पटना : इस वर्ष आयोजित मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों के साथ ही वार्षिक परीक्षा के लंबित परीक्षाफल, स्क्रूटनी व पूर्व में निर्गत बिना फोटो के अंक पत्र के बदले फोटोयुक्त अंक पत्र समेत अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र तथा क्रॉस लिस्ट आदि 27 सितंबर से संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध रहेगा.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सभी विद्यालयों के प्रधान खुद या अपने प्रधिकृत दूत के माध्यम से संबंधित डीईओ ऑफिस से अंक पत्र आदि प्राप्त कर संबंधित परीक्षार्थियों को अविलंब देना सुनिश्चित करेंगे. विद्यार्थी भी अपने विद्यालय से संपर्क कर अपना अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र आदि प्राप्त कर लेंगे.