पंडारक : पशुपालन पदाधिकारी से मांगी 10 लाख की रंगदारी
पंडारक : भ्रमणशील पशु पालन पदाधिकारी डाॅ विपिन कुमार से 10 लाख की रंगदारी मांगी गयी. अपराधियों ने पत्र लिखकर रंगदारी की मांग जल्द पूरी करने की धमकी दी है. वहीं, मांग पूरी नहीं होने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने को कहा गया है. पीड़ित डॉक्टर को धमकी भरा पत्र स्पीड पोस्ट से मिला […]
पंडारक : भ्रमणशील पशु पालन पदाधिकारी डाॅ विपिन कुमार से 10 लाख की रंगदारी मांगी गयी. अपराधियों ने पत्र लिखकर रंगदारी की मांग जल्द पूरी करने की धमकी दी है. वहीं, मांग पूरी नहीं होने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने को कहा गया है. पीड़ित डॉक्टर को धमकी भरा पत्र स्पीड पोस्ट से मिला है. पीड़ित डॉक्टर मूल रूप से नवादा के निवासी हैं. वहीं परिवार के साथ पटना में रहते हैं. दरअसल 19 सितंबर को पंडारक पशु अस्पताल में एक डाक आया. अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने डाक को रिसीव किया. डाक बाढ़ कचहरी स्थित पोस्ट ऑफिस से भेजी गयी थी.
दूसरे दिन गार्ड ने डाक डॉक्टर को सौंपा. पत्र पढ़ते ही डॉक्टर के होश उड़ गये. बताया जा रहा है कि पीड़ित ने धमकी भरे पत्र के साथ एसएसपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. एसएसपी ने पंडारक थानेदार को केस दर्ज करने का निर्देश दिया.
इस घटना के बाद अपराधियों की भय से पशु पालन पदाधिकारी ने काम पर आना बंद कर दिया है. इस संबंध में थानेदार दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि फर्जी पते से डॉक्टर को पत्र भेजा गया है. कयास लगाया जा रहा है कि यह किसी शरारती तत्व की करतूत है. वहीं उन्होंने जल्द मामले का खुलासा करने का दावा किया. इधर, डॉक्टर को रंगदारी मांगने की घटना के बाद प्रखंड के अन्य अधिकारियों में हड़कंप मचा है. उन्होंने कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.