पटना : विद्यालय परिसर में अतिक्रमण करनेवालों पर होगी प्राथमिकी
शिक्षा विभाग ने मुक्त कराने का दिया निर्देश पटना : जिले में कई विद्यालयों के परिसर में अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. अब इन अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए उनके खिलाफ विद्यालय के स्तर से प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित विद्यालयों प्राचार्य/प्रधानाध्यापकों को दिशा-निर्देश जारी किया है. जिले में […]
शिक्षा विभाग ने मुक्त कराने का दिया निर्देश
पटना : जिले में कई विद्यालयों के परिसर में अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. अब इन अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए उनके खिलाफ विद्यालय के स्तर से प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित विद्यालयों प्राचार्य/प्रधानाध्यापकों को दिशा-निर्देश जारी किया है. जिले में अतिक्रमण झेल रहे ऐसे 19 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है.
जानकारी के अनुसार इस संबंध में पूर्व में संबंधित विद्यालयों को निर्देश जारी करते हुए कार्रवाई करने को कहा गया था. तब विद्यालयों द्वारा रिपोर्ट ही विभाग को सौंप दी गयी थी, लेकिन कार्रवाई की जानकारी विभाग को नहीं दी गयी थी.
विभाग ने मांगी कार्रवाई की रिपोर्ट : विभाग ने अब मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्यालयों को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसकी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.
24 सितंबर को पत्र के माध्यम से जारी निर्देश के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय परिसर में अतिक्रमण करनेवालों के नाम चिह्नित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है. साथ ही विद्यालय परिसर अथवा भूमि अभी तक अतिक्रमण मुक्त नहीं होने की स्थिति में अंचलाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने को कहा गया है.
पहले भी दिया जा चुका है निर्देश : अतिक्रमण मामले में पटना उच्च न्यायालय में एक मामला चल रहा है. इसे लेकर विभाग काफी गंभीर है, साथ ही संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पूर्व में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा चुके हैं. पिछले नौ सितंबर को भी विभाग द्वारा पत्र के माध्यम से संबंधित विद्यालयों को निर्देश दिया गया था.
इन विद्यालयों को दिया गया कार्रवाई का निर्देश
राजकीय कन्या उच्च विद्यालय गुलजारबाग, उच्च विद्यालय महाराजगंज, शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय बांकीपुर, द्वारिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मंदिरी, पटना कॉलेेजिएट स्कूल, श्री चंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय कुर्जी, पंचशील आवासीय उच्च विद्यालय कुम्हरार, टीपी उच्च विद्यालय बिहटा, आरएस उच्च विद्यालय सदीसोपुर, दुनियारी उच्च विद्यालय हथियाकांध सराय, उच्च विद्यालय सालीमपुर, श्री गणेश उच्च विद्यालय बख्तियारपुर, उच्च विद्यालय कोरारी जोधनविगहा, जगदेव मेमोरियल उच्च विद्यालय अराप विक्रम, श्री महंथ हरिदास उच्च विद्यालय गुलमेहियाबाग पुनाडीह, उच्च विद्यालय पभेड़ा, महंत रामनारायण पुरी उच्च विद्यालय सकसोहरा, आरएसएम रेलवे एडेड उच्च विद्यालय मोकामा घाट.