पटना : तबरेज हत्याकांड में दाढ़ी वाले शख्स की तलाश

सीसीटीवी कैमरे में आयी है तस्वीर पटना : कोतवाली थाने के समीप हुए तबरेज हत्याकांड मामले में पुलिस को एक दाढ़ी वाले शख्स की भी तलाश है. इसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में आयी है. बताया जाता है कि उक्त शख्स के साथ गोली मारने वाले डाकबंगला चौराहा पर लगे सीसीटीवी कैमरे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2018 9:17 AM
सीसीटीवी कैमरे में आयी है तस्वीर
पटना : कोतवाली थाने के समीप हुए तबरेज हत्याकांड मामले में पुलिस को एक दाढ़ी वाले शख्स की भी तलाश है. इसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में आयी है. बताया जाता है कि उक्त शख्स के साथ गोली मारने वाले डाकबंगला चौराहा पर लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में दिखे हैं. बताया जाता है कि बाइक पर सवार दो अपराधियों ने तबरेज को गोली मारी और फिर कुछ दूरी पर ले जा कर बाइक को छोड़ दिया.
इसके बाद वे लोग पैदल ही डाकबंगला चौराहा की ओर बढ़े. इस दौरान मौर्या लोक कॉम्पलेक्स के पास एक दाढ़ी वाला शख्स भी उन लोगों के साथ हो लिया. इसके बाद वे तीनों एक साथ कुछ दूरी तक बढ़े और फिर वह शख्स वहां से उन दोनों को छोड़ कर अकेले ही किसी गली में प्रवेश कर गया. पुलिस उस शख्स की तलाश में लगी है.
यह संभावना जतायी जा है कि संभवत: उस शख्स ने उन दोनों से हथियार ले लिया और उसे ठिकाने लगा दिया. इसके बाद बिना हथियार के ही दोनों अपराधी टेंपो पर सवार हो कर वहां से गांधी मैदान की ओर निकल गये. इधर, पुलिस ने बरामद पल्सर के चेचिस नंबर व इंजन नंबर की जानकारी के लिए बाइक को जांच के लिए एफएसएल भेजा है. अपराधियों ने चेचिस नंबर व इंजन नंबर को कूच कर मिटाने का प्रयास किया था. दोनों ही नंबर स्पष्ट नहीं थे, जिसके कारण उन नंबरों को पता करने के लिए एफएसएल की मदद ली गयी है. चेचिस नंबर व इंजन नंबर से यह जानकारी मिल सकती है कि बाइक किसकी थी?
हालांकि इसमें पूरी तरह से यह संभावना जतायी जा रही है कि बाइक चोरी की है. और , पूर्वनियोजित तरीके से बाइक में अंकित चेचिस नंबर व इंजन नंबर को मिटाने की कोशिश की गयी और फिर उससे घटना को अंजाम दिया गया. इसके साथ ही बाइक पर जो रजिस्ट्रेशन नंबर था, वह भी गलत था. उन लोगों ने किसी सही व्यक्ति के बाइक का नंबर उसमें लगा दिया था. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि तमाम आरोपितों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम बना दी गयी है.
इसके साथ ही पटना से लेकर जहानाबाद, गया में छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. फिलहाल इस हत्याकांड में शूटर के रूप में गुड्डु व बबलू का नाम सामने आया है. दोनों ही फरार है. पुलिस ने इस मामले में बबलू के जहानाबाद स्थित पैतृक घर पर रहने वाले परिजनों व अंजाम खान के परिजनों को गया के बेला से पुलिस ने पटना लाया है.

Next Article

Exit mobile version