पटना : एफिलिएशन व अपग्रेडेशन के लिए सीबीएसई ऑफिस पर स्कूल संचालकों ने किया प्रदर्शन
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से एक्सटेंशन, अपग्रेडेशन व एफिलिएशन मिलने में हो रहे विलंब को लेकर शहर व आसपास के क्षेत्रों से आये स्कूल संचालकों ने बुधवार को बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बोर्ड के विरोध में नारेबाजी की. साथ ही एक्सटेंशन, अपग्रेडेशन व एफिलिएशन जल्द […]
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से एक्सटेंशन, अपग्रेडेशन व एफिलिएशन मिलने में हो रहे विलंब को लेकर शहर व आसपास के क्षेत्रों से आये स्कूल संचालकों ने बुधवार को बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बोर्ड के विरोध में नारेबाजी की.
साथ ही एक्सटेंशन, अपग्रेडेशन व एफिलिएशन जल्द देने की मांग की. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने कई सीबीएसई स्कूलों की मान्यता खत्म होने की खबर 23, 24 व 25 सितंबर के अंक में प्रकाशित की थी. बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले वे सुबह करीब 11:30 बजे बोर्ड कार्यालय पहुंचे, जहां उपस्थित सिक्यूरिटी गार्ड व पुलिस ने उन्हें कार्यालय कैंपस में घुसने से रोक दिया. इसे लेकर उनके बीच बकझक भी हुई. स्कूल संचालक क्षेत्रीय पदाधिकारी (आरओ) से मिल कर वार्ता करने की मांग कर रहे थे.
प्रदर्शन के दौरान बोर्ड में संबंधित कार्यों को लेकर आये कई विद्यार्थी व अभिभावक परेशान नजर आये. करीब आधा घंटा बाद आरओ ने वार्ता के लिए बुलाया. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ डीके सिंह ने आरओ से मिल कर वार्ता की. उसके बाद सभी वहां से लौट गये. प्रदर्शन में विभिन्न स्कूलों के संचालक व प्राचार्य तथा विद्यार्थी भी शामिल थे. डॉ सिंह ने बताया कि आरओ ने अपने स्तर से यथोचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है. साथ ही बताया है कि एफिलिएशन का एक्सटेंशन एक सामान्य प्रक्रिया है. इसलिए एक्सटेंशन को लेकर किसी स्कूल के नौवीं व 11वीं क्लास के बच्चों का रजिस्ट्रेशन प्रभावित नहीं होगा.
लेकिन जिन स्कूलों को अब तक एफिलिएशन नहीं मिला है, उन्हें एफिलिएशन लेना जरूरी है. वहीं 10वीं के बाद 11वीं कक्षा के लिए अपग्रेडेशन भी जरूरी है. उन्होंने बताया कि यदि अब भी स्कूलों की उक्त समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो स्कूल संचालक उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
क्या कहते हैं स्कूल संचालक
अभी तक स्कूल को एक्सटेंशन नहीं मिला है. इस कारण हम तो परेशान हैं ही, अभिभावक भी आकर पूछते रहते हैं. वास्तव में सीबीएसई में भी अब भ्रष्टाचार की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस कारण अब हमें आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ रहा है.
अरुण कुमार, निदेशक, संत विनोबा स्कूल, पटेल नगर
हमने अपने स्कूल के नये एफिलिएशन के लिए आवेदन किया है. आवेदन किये करीब डेढ़ वर्ष हो गये. सीबीएसई की तरफ से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है, लेकिन काम नहीं हो रहा है. एफिलिएशन नहीं मिलने के कारण स्कूल प्रबंधन के साथ अभिभावक भी चिंतित हैं.
प्रशांत कुमार, संचालक, न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, नेउरा
एक्सटेंशन नहीं मिलने से बच्चों का रजिस्ट्रेशन नहीं रुकेगा, लेकिन परेशानी तो है ही. अभिभावक वेबसाइट पर सूची देखते हैं, तो एक्सटेंशन के अभाव में एडमिशन प्रभावित होने की संभावना रहती है. वहीं एफिलिएशन व अपग्रेडेशन नहीं मिलने से विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन भी प्रभावित होता है.
डॉ एसएम सोहैल, निदेशक, वेस्ट प्वाइंटर पब्लिक स्कूल