18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : 18 माह में बन कर तैयार होेगी एम्स में बर्न सेंटर यूनिट

एनटीपीसी और पटना एम्स के बीच एमओयू हुआ साइन फुलवारीशरीफ : पटना एम्स और एनटीपीसी के बीच बुधवार को एम्स में बर्न यूनिट के निर्माण के लिए एमओयू साइन हुआ. बर्न यूनिट के निर्माण के लिए बहुत जल्द टेंडर निकाला जायेगा. एम्स पटना के निदेशक डॉ प्रभात कुमार सिंह और एनटीपीसी के एमएसडी भट्ट मिश्रा […]

एनटीपीसी और पटना एम्स के बीच एमओयू हुआ साइन
फुलवारीशरीफ : पटना एम्स और एनटीपीसी के बीच बुधवार को एम्स में बर्न यूनिट के निर्माण के लिए एमओयू साइन हुआ. बर्न यूनिट के निर्माण के लिए बहुत जल्द टेंडर निकाला जायेगा. एम्स पटना के निदेशक डॉ प्रभात कुमार सिंह और एनटीपीसी के एमएसडी भट्ट मिश्रा ईडी (सीएसआर, आरएंडआर, एसडी) ने एमओयू पर हस्ताक्षर कर इस प्रोजेक्ट पर सहमति जतायी.
विभागाध्यक्ष बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी डॉ वीणा सिंह ने बताया कि एनटीपीसी, कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत 12.5 करोड़ रुपये एम्स पटना के बर्न सेंटर पर खर्च करेगा. बर्न सेंटर में 80 बेड होंगे, जिसमें से 20 बेड आईसीयू के होंगे. एम्स पटना परिसर में बर्न सेंटर दस हजार वर्ग फुट में बन कर तैयार होगा. इसमें दो ऑपरेशन थिएटर, ड्रेसिंग रूम और स्किन बैंक भी होगा. दस हजार वर्गमीटर में दो तल्ला का बर्न यूनिट होगा,जो 18 माह के अंदर बन कर तैयार होगा.
निदेशक डाॅ प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में ऐसा कोई बर्न सेंटरनहीं है जहां अति आधुनिक मशीन है, मगर पटना एम्स में बर्न सेंटर यूनिट सारी अति आधुनिक मशीनों से लैस होगा. इस सेंटर में जले हुए मरीजों की सारा इलाज होगा. एनटीपीसी दिल्ली के सीएसआर, आरएंडआर, एसडी एमएसडी भट्ट मिश्रा ने कहा कि एनटीपीस अपने लाभ का दो प्रतिशत सामाजिक कार्य में खर्च करता है.
एनटीपीसी हर साल स्वास्थ्य, शिक्षा, एवं अन्य सामाजिक कार्यों में सीएसआर के तहत 237 करोड़ रुपये खर्च करता है. इस मौके पर एम्स पटना के चिकित्साधीक्षक डॉ सीएम सिंह, डॉ संजीव कुमार, उप चिकित्साधीक्षक डॉ योगेश कुमार, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ अनसारूल हक और डॉ एस शर्मा समेत अन्य चिकित्सक और एनटीपीसी के एस नरेंद्र, आरईडी (ईस्ट-1), आरके सिंह, ईडी (एनके), राकेश प्रसाद, जीएम (एचआर) मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें