पटना : बंदरबगीचा में अतिक्रमण का विरोध करने पर हुई प्राथमिकी

शहर में चल रहा है अतिक्रमण हटाने का अभियान पटना : बुधवार को भी शहर के विभिन्न जगहों से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान कुछ एक जगहों को छोड़ कर बाकी सभी जगहों पर शांतिपूर्ण रहा. नूतन राजधानी अंचल में मीठापुर में यारपुर पुल के नीचे,गांधी मैदान आरबीआई के पीछे के बाद बंदर बगीचा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2018 10:00 AM
शहर में चल रहा है अतिक्रमण हटाने का अभियान
पटना : बुधवार को भी शहर के विभिन्न जगहों से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान कुछ एक जगहों को छोड़ कर बाकी सभी जगहों पर शांतिपूर्ण रहा. नूतन राजधानी अंचल में मीठापुर में यारपुर पुल के नीचे,गांधी मैदान आरबीआई के पीछे के बाद बंदर बगीचा के पास से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान यारपुर पुल के नीचे कई अस्थायी झोपड़ियों को हटाया गया.
बंदर बगीचा में अतिक्रमण हटाने पानी टीम को विरोध का सामना करना पड़ा. इसको लेकर नगर निगम ने एक व्यक्ति पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. नूतन राजधानी अंचल में 15 स्थायी फ्लैंक एवं गैरेज हटाया गया. बालू गिट्टी जैसे निर्माण सामग्री जब्त की गयी. पूरे अभियान के दौरान तीन लाख 65 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गये.
पटना विवि के पास विरोध : वहीं बांकीपुर अंचल की ओर से भी अशोक राजपथ से अतिक्रमण हटाने का काम किया गया. इस दौरान पीएमसीएच मखनियां कुआं से पटना विश्वविद्यालय के पास तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान 30 दुकानों के पक्के छज्जा को तोड़ा गया.
अरविंद हॉस्पीटल के पास से झोपड़ी हटायी गयी. सार्वजनिक शौचालय से सटाकर पक्का निर्माण (रूम) को तोड़ा गया. वीवी गेट के पास एक दुकानदार ने जुर्माना को लेकर विरोध भी किया. कुल मिला कर अभियान के दौरान बांकीपुर अंचल से दो लाख 29 हजार 500 रुपये जुर्माना राशि वसूली गयी.
बहादुरपुर पुल से आगे तक हटा अतिक्रमण
कंकड़बाग अंचल में भी हल्का विरोध के बाद अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चली. इस दौरान करबिगहिया स्टेशन से पश्चिम आरओबी तककंकड़बाग अंचल में फुटपाथ नाले पर अवस्थित स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया. 31 पक्का सीढ़ी एवं सात पक्का छज्जा को तोड़ा गया.
इसके अलावा बहादुर पुल के आगे कई झुग्गी-झोपड़ियां हटायी गयीं. इस दौरान दो लाख 73 हजार रुपये जुर्माना राशि वसूली की गयी. डीएम ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version