पटना : विरोध के बीच उजाड़ी गयीं झोंपड़ियां
पटना सिटी : पटना नगर निगम व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुधवार को चौकशिकारपुर नाला पर उपरि सेतु के पास अतिक्रमण हटाने का अभियान सुबह से चलाया. निगम की टीम ने उपरि सेतु के नीचे सब्जी, मछली, मांस व मुर्गा की दुकान चलाने वालों को हटाया. साथ ही समीप में स्थित निगम की […]
पटना सिटी : पटना नगर निगम व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुधवार को चौकशिकारपुर नाला पर उपरि सेतु के पास अतिक्रमण हटाने का अभियान सुबह से चलाया. निगम की टीम ने उपरि सेतु के नीचे सब्जी, मछली, मांस व मुर्गा की दुकान चलाने वालों को हटाया. साथ ही समीप में स्थित निगम की जमीन पर बनीं झोंपड़ियों को तोड़ने का काम किया. नाला पर अतिक्रमण कर लगायी गयी दुकानों को भी हटाया गया. इस दरम्यान कुछ लोगों ने विरोध किया. इसके बाद सख्ती दिखा कर अभियान चलाया गया. अभियान में एक लाख 70 हजार की राशि जुर्माने के तौर पर वसूल की गयी