पटना : ‘जब तक सारथी रहा शत्रुघ्न सिन्हा का रथ ठीक चला
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने पटना साहिब के भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मैं जब तक उनका सारथी रहा, तब तक उनका रथ सही दिशा में चलता रहा. अब उनके कौन सारथी हैं, यह तो वे ही बता सकते हैं. उन्होंने कहा […]
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने पटना साहिब के भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मैं जब तक उनका सारथी रहा, तब तक उनका रथ सही दिशा में चलता रहा.
अब उनके कौन सारथी हैं, यह तो वे ही बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि पटना साहिब से कौन चुनाव लड़ेगा यह पार्टी तय करेगी. किसी निष्ठावान कार्यकर्ता को टिकट मिले. हम सभी उनके लिए काम करेंगे. सिन्हा बुधवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे.
मालूम हो कि मंगलवार को भाजपा से नाराज चल रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही पार्टी के सांसद पर टिपण्णी करते हुए कहा था कि वे पटना साहिब से चुनाव लड़ेंगे. आरके सिन्हा ने कहा कि मुझे सिर्फ पार्टी और देश की चिंता है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कहा करते थे कि राष्ट्र सबसे पहले, उसके बाद समाज, सबसे अंत में परिवार. उन्होंने कहा कि मैं तो शत्रुघ्न सिन्हा को बड़ा भाई ही मानता हूं. सारथी सम्मान का संबोधन है.
मेरे लिए पार्टी ही प्राथमिकता है, लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा की प्राथमिकता खुद की है. वे खुद अपनी प्राथमिकता तय कर रहे हैं. वे खुद ही तय कर रहे हैं कि यह उनका क्षेत्र है. वे वहां से ही चुनाव लड़ूेंगे. उन्होंने कहा कि वह 53 साल से पार्टी में हैं. पार्टी ही उनकी प्राथमिकता है.