11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के पोस्टर विवाद पर गरमायी बिहार की सियासत, …जानें किसने क्या कहा?

पटना : कांग्रेस की नयी प्रदेश कार्यसमिति की ओर से जाति और समुदाय आधारित पोस्टर लगाये जाने के बाद बिहार में विवाद शुरू हो गया है. एक ओर जहां कांग्रेस के नेता पोस्टर पर जाति और समुदाय को दिखाये जाने को पार्टी की सामाजिक समरसता की बात कहते हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्ष के नेता […]

पटना : कांग्रेस की नयी प्रदेश कार्यसमिति की ओर से जाति और समुदाय आधारित पोस्टर लगाये जाने के बाद बिहार में विवाद शुरू हो गया है. एक ओर जहां कांग्रेस के नेता पोस्टर पर जाति और समुदाय को दिखाये जाने को पार्टी की सामाजिक समरसता की बात कहते हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्ष के नेता कांग्रेस की मानसिकता बताते हुए इसे समाज के लिए खतरा बताया है.

यह भी पढ़ें :लालू के करीबी RJD विधायक अबु दोजाना के कार्यालय में दूसरे दिन भी आयकर विभाग कर रहा छापेमारी

बिहार की राजनीति में जाति एक बड़ा फैक्टर रहा है. राजनीतिक पार्टियां जातिगत सम्मेलन करती रही हैं, लेकिन बिहार के राजनैतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि पोस्टरों में नेताओं की लगायी गयी होर्डिंग में नेताओं की तस्वीर पर उनके नाम की जगह जाति या समुदाय बताया गया है. शहर के आयकर चौराहे पर कांग्रेस के सिद्धार्थ क्षत्रिय की ओर से लगायी गयी होर्डिंग में पार्टी की नयी प्रदेश कमेटी में शामिल नेताओं की जाति दिखायी गयी है. होर्डिंग में कहा गया है कि नयी प्रदेश कार्यसमिति सामाजिक समरसता की मिसाल है. वहीं, कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस जातिवाद में भरोसा नहीं करती है. बैनर में सामाजिक समरसता की बात की गयी है. इसे उसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें :‘भाजपा भगाओ, लोकतंत्र बचाओ’ रैली को लेकर गांधी मैदान में जुटने लगे पार्टी नेता और कार्यकर्ता

कांग्रेस की ओर से जाति और समुदाय का पोस्टर का बचाव करते हुए कांग्रेस नेता कौकब कादरी ने कहा है कि जाति के आधार पर ही हमारी सामाजिक व्यवस्था है. जाति को नकारा नहीं जा सकता है. सरकारी नौकरी में भी जाति बतानी पड़ती है. वहीं, जदयू नेता श्याम रजक ने कहा है कि ‘जाति और गोत्र बतानेवाले समाज का भला नहीं कर सकते. गोत्र और जाति बतानेवाले समाज के लिए खतरनाक हैं.’

यह भी पढ़ें :JDU विधायक ने चालक को करवाया उठक-बैठक, तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल, कहा- मॉब लिचिंग से बचाया

हाल ही में भाजपा नेता नेता गिरिराज सिंह ने नाम के आगे अपना गोत्र लगाते हुए लोगों से गोत्र लगाने का आह्वान किया था. उनके द्वारा नाम में गोत्र लगाये जाने को पार्टी नेता डॉ प्रेम कुमार ने सही ठहराते हुए कहा है कि नाम में गोत्र लगाने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन कांग्रेस के पोस्टर में पार्टी की मानसिकता दिखती है.

यह भी पढ़ें :विधवा महिला ने दिया पुत्री को जन्म, आरोपित युवक ने कहा- …तो सजा पाने को हम तैयार

क्या है पोस्टर में

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर पर ब्राह्मण समुदाय, बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल की फोटो पर राजपूत समुदाय, अल्पेश ठाकुर की तस्वीर पर पिछड़ा समुदाय, बिहार प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह की तस्वीर पर भूमिहार समुदाय, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा की तस्वीर पर ब्राह्मण समुदाय लिखा हुआ है. वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक राम की तस्वीर पर दलित समुदाय, कौकब कादरी की तस्वीर पर मुस्लिम समुदाय, समीर सिंह की तस्वीर पर राजपूत समुदाय और श्याम सुंदर सिंह धीरज की तस्वीर पर भूमिहार समुदाय लिखा गया है. पोस्टर में सदानंद सिंह की तस्वीर पर पिछड़ा समुदाय का बताया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें