पटना के पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टर की फिर से पिटाई, उंगली टूटी, गर्दन में भी आयी चोटें
पटना:बिहार की राजधानी पटना स्थित पीएमसीएच अस्पताल में एक बार फिर से जूनियर डॉक्टर की पिटाई का मामला सामने आया है. डॉक्टर के हाथ ही उंगली टूटगयी है, वहीं गर्दन में भी चोटें आयी है. घटना अस्पताल के आरएसबी वार्ड की बतायी जा रही है. जहां सर्जरी के जूनियर डॉक्टर से बेगूसराय के एक मरीज […]
पटना:बिहार की राजधानी पटना स्थित पीएमसीएच अस्पताल में एक बार फिर से जूनियर डॉक्टर की पिटाई का मामला सामने आया है. डॉक्टर के हाथ ही उंगली टूटगयी है, वहीं गर्दन में भी चोटें आयी है. घटना अस्पताल के आरएसबी वार्ड की बतायी जा रही है. जहां सर्जरी के जूनियर डॉक्टर से बेगूसराय के एक मरीज के परिजन बेड खाली करने की बात को लेकर भिड़ गये. विवाद बढ़ने परमरीजके परिजनों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी. वहीं पिटाई के बाद आक्रोशित जूनियर डॉक्टर गोलबंद होकर अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और फिर से कड़ी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
पीरबहोर पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है. डॉक्टरों के आरोप के बाद आरोपी परिजनों ने भी हंगामा शुरू कर दिया है और जूनियर डॉक्टर पर भी पिटाई का आरोप लगाया है. जहां डॉक्टर चोटिल हुए हैं वहीं परिजन भी पुलिस के सामने चोट दिखा रहे हैं. मालूम हो कि गुरुवार की सुबह ही अस्पताल के जूनियर डॉक्टर हड़ताल के बाद काम पर वापस लौटे हैं. पिछले तीन दिनों तक अस्पताल के डॉक्टरों की हड़ताल से 23 मरीजों की मौत हो गयी थी. अस्पताल प्रबंधन से मिले आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल तोड़ा था.