किशोरी को अगवा कर चचेरे भाई ने कई महीने तक किया गलत काम
मसौढ़ी:बिहारमेंपटना से सटे मसौढ़ी के धनरूआ थाना क्षेत्र के गांव से कोचिंग गयी 14 वर्षीया किशोरी को उसका चचेरा भाई भगा कर दूसरे प्रदेशों में ले गया. इस दौरान उसने कई माह तक उसके साथ गलत काम किया. गुरुवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी बीएन त्रिपाठी की अदालत में धारा-164 के […]
मसौढ़ी:बिहारमेंपटना से सटे मसौढ़ी के धनरूआ थाना क्षेत्र के गांव से कोचिंग गयी 14 वर्षीया किशोरी को उसका चचेरा भाई भगा कर दूसरे प्रदेशों में ले गया. इस दौरान उसने कई माह तक उसके साथ गलत काम किया. गुरुवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी बीएन त्रिपाठी की अदालत में धारा-164 के तहत दिये गये अपने बयान में उक्त बातें किशोरी ने कहीं. न्यायालय ने आरोपित युवक श्रवण कुमार को जेल भेज दिया.
गौरतलब है कि बीते कुछ माह पूर्व किशोरी कोचिंग गयी थी. इसी दौरान श्रवण कुमार, उसका भाई रोशन कुमार व एक दोस्त किशोरी को भगा ले गये. बाद में किशोरी के पिता ने पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इधर, पुलिस ने बीते बुधवार को किशोरी को आरोपित युवक श्रवण कुमार के साथ तारेगना स्टेशन के पास से बरामद कर लिया था. अपने बयान में किशोरी ने बताया कि अपहरण करने के बाद श्रवण उसे कुछ नशीला पदार्थ खिला नेपाल ले गया. कुछ दिन वहां रखने के बाद वह उसे उत्तराखंड व त्रिपुरा में ले जाकर रखा. इस दौरान उसने उसके साथ गलत काम किया. बीते 26 सितंबर को वह उसे उत्तराखंड से लेकर दानापुर पहुंचा. इस बीच पुलिस ने बताया कि किशोरी की मेडिकल जांच करायी जायेगी.