पटना मेट्रो के लिए बनेगी डबल टनल हर एक से डेढ़ किमी पर होंगे स्टेशन

गोल्फ क्लब से पटना जू के बीच सबसे कम, पटना जंक्शन से मीठापुर के बीच दूरी अधिक पटना : पटना मेट्रो की संशोधित डीपीआर में हर एक से डेढ़ किमी पर मेट्रो स्टेशन रहेगा. दोनों कॉरिडोर मिला कर बनने वाले 24 मेट्रो स्टेशन में गोल्फ क्लब से पटना जू के बीच दूरी सबसे कम 671 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 7:36 AM
गोल्फ क्लब से पटना जू के बीच सबसे कम, पटना जंक्शन से मीठापुर के बीच दूरी अधिक
पटना : पटना मेट्रो की संशोधित डीपीआर में हर एक से डेढ़ किमी पर मेट्रो स्टेशन रहेगा. दोनों कॉरिडोर मिला कर बनने वाले 24 मेट्रो स्टेशन में गोल्फ क्लब से पटना जू के बीच दूरी सबसे कम 671 मीटर जबकि पटना जंक्शन से मीठापुर के बीच सबसे अधिक लगभग दो किमी की दूरी होगी. दोनों कॉरिडोर पर अप व डाउन मार्ग के लिए अलग-अलग रास्ते होंगे. अंडरग्राउंड में डबल टनल बनेगा, जिसमें एक से मेट्रो पूरब से पश्चिम जबकि दूसरे से पश्चिम से पूरब चलेगी.
दानापुर-मीठापुर कॉरिडोर पर आठ अंडरग्राउंड स्टेशन : जानकारी के मुताबिक दानापुर-मीठापुर कॉरिडोर वन पर सबसे अधिक आठ स्टेशन अंडरग्राउंड रखे जाने हैं.
इस कॉरिडोर पर मेट्रो दानापुर से एलिवेटेड होकर चलेगी. यह सगुना मोड़ होते हुए आरपीएस मोड़ तक एलिवेटेड आयेगी, जहां से अंडरग्राउंड हो जायेगी. अगले पाटलिपुत्रा, रुकनपुरा, राजाबाजार, गोल्फ क्लब, पटना जू, विकास भवन, विद्युत भवन और पटना स्टेशन अंडरग्राउंड ही रहेंगे. पटना स्टेशन से मीठापुर तक दो किमी लंबी मेट्रो लाइन सड़क के बिल्कुल समानांतर होकर चलेगी.
दिसंबर से पहले शिलान्यास की उम्मीद नहीं
पटना मेट्रो की फाइल फिलहाल विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली लोक वित्त समिति को भेजी गयी है. नगर विकास एवं आवास विभाग को समिति की मंजूरी का इंतजार है. मंजूरी मिलते ही इसे बिहार कैबिनेट को भेज दिया जायेगा
बिहार कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे भारत सरकार के अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा. भारत सरकार उस डीपीआर का मूल्यांकन कर एनओसी के लिए भेजेगी. इसमें एक से दो महीने का समय लग सकता है. भारत सरकार की सहमति के बाद टेंडर प्रक्रिया में भी दो से तीन माह लगने की संभावना है. तेजी से प्रक्रिया होने के बाद भी वर्क अलॉट कर शिलान्यास का काम दिसंबर से पहले होने की उम्मीद नहीं दिख रही.
स्टेशन-न्यू आईएसबीटी के तीन स्टेशन ही रहेंगे अंडरग्राउंड
पटना स्टेशन-न्यू आईएसबीटी रूट पर चलने वाले कॉरिडोर टू के बीच के महज तीन स्टेशन यूनिवर्सिटी, प्रेमचंद्र और राजेंद्र नगर ही अंडरग्राउंड रखे गये हैं. इस कॉरिडोर की मेट्रो पटना स्टेशन से एलिवेटेड शुरू होगी और न्यू आईएसबीटी पर एलिवेटेड ही समाप्त होगी. पहले कॉरिडोर की तुलना में इस कॉरिडोर पर मेट्रो स्टेशन की दूरी कम से एक किमी जबकि अधिकतम 1674 मीटर रखी गयी है.
कॉरिडोर वन : दानापुर- मीठापुर
स्टेशन दूरी स्थिति
दानापुर 00 एलेवेटेड
सगुना मोड़ 1165 मी एलेवेटेड
आरपीएस मोड़ 895मी एलेवेटेड
पाटलिपुत्रा 940 मी अंडरग्राउंड
रूकनपुरा 1626मी अंडरग्राउंड
राजाबाजार 936 अंडरग्राउंड
गोल्फ क्लब 1791 अंडरग्राउंड
पटना जू 671 अंडरग्राउंड
विकास भवन 844 मी अंडरग्राउंड
विद्युत भवन 1396 मी अंडरग्राउंड
पटना स्टेशन 1618 मी अंडरग्राउंड
मीठापुर 1948 मी एट ग्रेड
कॉरिडोर टू : पटना स्टेशन – न्यू आईएसबीटी
स्टेशन दूरी स्थिति
पटना स्टेशन 000 एलेवेटेड
आकाशवाणी 896 एलेवेटेड
गांधी मैदान 1146 एलेवेटेड
पीएमसीएच 1225 एलेवेटेड
यूनिवर्सिटी 1148 अंडरग्राउंड
प्रेमचंद्र 1674 अंडरग्राउंड
राजेंद्र नगर 1564 अंडरग्राउंड
एनएमसीएच 1103 एलेवेटेड
कुम्हरार 1127 एलेवेटेड
गांधी सेतु 1249 एलेवेटेड
जीरो माइल 1046 एलेवेटेड
न्यू आईएसबीटी 1631 एलेवेटेड

Next Article

Exit mobile version