शौचालय टंकी में दम घुटने से तीन की मौत
पानापुर/मशरक : थाना क्षेत्र के धनौती गांव में गुरुवार को एक नवनिर्मित शौचालय टंकी की सेंट्रिंग खोलने के दौरान दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी. मृत मजदूरों में मशरक थाने के हंसापीर गांव निवासी स्व प्रभु राय के पुत्र भोला राय, रसौली तख्त गांव निवासी रामदेव पासवान के पुत्र अमित पासवान और […]
पानापुर/मशरक : थाना क्षेत्र के धनौती गांव में गुरुवार को एक नवनिर्मित शौचालय टंकी की सेंट्रिंग खोलने के दौरान दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी.
मृत मजदूरों में मशरक थाने के हंसापीर गांव निवासी स्व प्रभु राय के पुत्र भोला राय, रसौली तख्त गांव निवासी रामदेव पासवान के पुत्र अमित पासवान और धनौती गांव निवासी सियाराम साह के पुत्र रिंकू साह शामिल हैं. धनौती गांव निवासी काशी साह के निर्माणाधीन मकान में शौचालय का निर्माण किया गया था. लगभग 10 फुट गहरी शौचालय टंकी के ऊपर स्लैप की ढलाई करीब दो सप्ताह पहले की गयी थी.
गुरुवार की सुबह टंकी के अंदर से ढलाई में प्रयुक्त बांस एवं तख्ते को निकालने के लिए टंकी का ढक्कन हटा कर एक-एक कर तीनों मजदूर टंकी के अंदर प्रवेश कर गये. इसके बाद टंकी में फैली जहरीली गैस के कारण एक-एक कर बेहोश होते चले गये. काफी देर तक टंकी के अंदर कोई हरकत नहीं होते देख घरवालों ने शोर मचाया. इस बीच एक ग्रामीण सुमन तिवारी ने हिम्मत दिखाते हुए अंदर प्रवेश किया व तीनों मजदूरों को रस्सी के सहारे बाहर निकाला. बाद में उन्हें इलाज के लिए सीएचसी मशरक ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
बताया जाता है कि घटना के कुछ समय बाद टंकी से जहरीली गैस निकल गयी थी, हालांकि तीनों मजदूरों को बाहर निकालने के क्रम में सुमन तिवारी की हालत भी खराब हो गयी. जिनका इलाज सीएचसी मशरक में किया गया. तीनों मौतों की सूचना मिलने के बाद पानापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.