पटना : पुलिसकर्मियों के लिए सैलरी पैकेज हुआ लागू

अनुज शर्मा पटना : पुलिसकर्मियों के लिए नि:शुल्क सैलरी पैकेज (पीएसपी) लागू कर दिया गया है. इसके लिए पुलिस महानिदेशक बिहार और एसबीआई के बीच तीन साल के लिए इकरारनामा (एमओयू) हुआ है. इससे पुलिसकर्मियों को बैंक से लोन मिलने में सुविधा होगी. एक्सीडेंट में डैथ पर परिवार को बीमा का लाभ मिलेगा. पुलिसकर्मी दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 8:07 AM
अनुज शर्मा
पटना : पुलिसकर्मियों के लिए नि:शुल्क सैलरी पैकेज (पीएसपी) लागू कर दिया गया है. इसके लिए पुलिस महानिदेशक बिहार और एसबीआई के बीच तीन साल के लिए इकरारनामा (एमओयू) हुआ है. इससे पुलिसकर्मियों को बैंक से लोन मिलने में सुविधा होगी.
एक्सीडेंट में डैथ पर परिवार को बीमा का लाभ मिलेगा. पुलिसकर्मी दो माह की नेट सैलरी के बराबर पैसा बैंक से एडवांस में ले सकेंगे. बैंक यह पैसा समान छह किश्तों में वेतन से काट लेगी. पीएसपी में रिटायर्ड पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया है.
पुलिसकर्मियों के मौजूदा सैलरी एकाउंट को बदलकर पुलिस सैलरी पैकेज एकाउंट (पीएसपी) में बदल दिया गया है. पीएसपी के लिए डीजीपी बिहार की ओर से पुलिस महानिरीक्षक (बजट, अपील एवं कल्याण) पारसनाथ ने 13 अगस्त को हस्ताक्षर किये थे. पारसनाथ ने पीएसपी को लेकर पत्र जारी किया है.
एसबीआई ने चार श्रेणियां बनायीं
एसबीआई ने पीएसपी को लेकर पुलिसकर्मियों की चार श्रेणियां बनायी हैं. सिल्वर में पुलिस हेड कांस्टेबल स्तर के पुलिसकर्मी हैं. गोल्ड में एएसआई से सीनियर सब इंस्पेक्टर, डायमंड में डीएसपी से लेकर एसपी तथा प्लेटिनम ग्रुप में सीनियर एसपी से लेकर डीजीपी स्तर के अफसर शामिल हैं. लाॅकर चार्ज न्यूनतम एक हजार रुपये तथा अधिकतम आठ हजार रुपये हैं.
पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस (डैथ) कवर के तहत सिल्वर और गोल्ड श्रेणी के पुलिसकर्मी के आश्रित को पांच लाख रुपये, डायमंड को 15 लाख तथा प्लेटिनम श्रेणी में आने वाले अधिकारी के परिवार को बीस लाख रुपये का बीमा का लाभ मिलेगा. पुलिसकर्मियों को एसबीआई द्वारा दिये जाने वाले लोन की जिम्मेदारी का निर्वहन बिहार पुलिस नहीं करेगी. दोनों पक्षों की तरफ से दायर किये जाने वाले किसी भी मुकदमे में बिहार पुलिस का कोई सरोकार नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version