पटना : नेता प्रतिपक्ष ने लगाया जनता दरबार

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि गिरती कानून व्यवस्था के कारण लोगों में भय है. उनके जनता दरबार में इस तरह की शिकायतें आ रही हैं. राज्य में अापराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. तेजस्वी ने यह बात गुरुवार को पांच देश रत्न मार्ग पर प्रदेश भर से पहुंचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 8:34 AM
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि गिरती कानून व्यवस्था के कारण लोगों में भय है. उनके जनता दरबार में इस तरह की शिकायतें आ रही हैं. राज्य में अापराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं.
तेजस्वी ने यह बात गुरुवार को पांच देश रत्न मार्ग पर प्रदेश भर से पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुनने के दौरान कही. अपराधियों के बढ़ते मनोबल और मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर की हत्या पर भी गहरी चिंता व्यक्त की. अधिकतर शिकायतें इंदिरा आवास, गरीबों को आवास के लिए जमीन की मांग, सामाजिक पेंशन, संपर्क पथ, नाली आदि की थीं.

Next Article

Exit mobile version