पटना : पिटाई के विरोध में पीयू को कराया बंद
पटना : जन अधिकार छात्र परिषद, पटना विश्वविद्यालय इकाई ने पूरे विश्वविद्यालय व इसके विभिन्न महाविद्यालयों को बंद कराया गया. बंद का आह्वान सायंस कॉलेज के अध्यक्ष कर्मवीर यादव पर जानलेवा हमले के खिलाफ किया गया. बंद की शुरुआत सायंस कॉलेज से करते हुए सभी कार्यकर्ता विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गये. वे दोषियों […]
पटना : जन अधिकार छात्र परिषद, पटना विश्वविद्यालय इकाई ने पूरे विश्वविद्यालय व इसके विभिन्न महाविद्यालयों को बंद कराया गया. बंद का आह्वान सायंस कॉलेज के अध्यक्ष कर्मवीर यादव पर जानलेवा हमले के खिलाफ किया गया. बंद की शुरुआत सायंस कॉलेज से करते हुए सभी कार्यकर्ता विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गये.
वे दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने व कॉलेज से निष्कासन की मांगों को लेकर आक्रोशित थे. इसका नेतृत्व कर रहे जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद ने कहा कि जिस प्रकार कर्मवीर यादव पर जानलेवा हमला किया है यह किसी भी तरह से छात्र का हरकत नहीं है. कुछ गुंडा तत्व के छात्र कैंपस में लगातार मारपीट, छेड़छाड़की घटना के द्वारा कॉलेज व विश्वविद्यालय को बदनाम करने का काम कर रहे हैं. घटना के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये.