profilePicture

पटना : आरोपितों के करीबियों को पुलिस ने उठाया, सरेंडर के लिए दबाव

शूटर तबरेज आलम हत्याकांड पटना : पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के शूटर रहे तबरेज आलम उर्फ तब्बू की हत्या के बाद पुलिस अभी तक दोनों शूटरों को नहीं पकड़ पायी है. शूटर गुड्डू और बबलू की पहचान होने के बाद भी उनको गिरफ्तार करना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है. दोनों बिहार से बाहर निकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 8:43 AM
शूटर तबरेज आलम हत्याकांड
पटना : पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के शूटर रहे तबरेज आलम उर्फ तब्बू की हत्या के बाद पुलिस अभी तक दोनों शूटरों को नहीं पकड़ पायी है. शूटर गुड्डू और बबलू की पहचान होने के बाद भी उनको गिरफ्तार करना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है.
दोनों बिहार से बाहर निकल गये हैं. उनके कोलकाता में छुपे होने की बात कही जा रही है. दोनों लगातार अपना ठिकाना भी बदल रहे हैं. लेकिन पुलिस भी चुप नहीं बैठी है. दोनों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. दूसरी तरफ सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए जहानाबाद, पटना के अलावा कोलकाता तक पुलिस तलाश में जुटी हैं वहीं सभी आरोपितों के करीबियों के घर दबिश जारी है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपितों के परिजन व करीबी रिश्तेदार पुलिस के हिरासत में है. आरोपित या तो पुलिस के हत्थे चढ़ जायें या फिर वह कोर्ट में सरेंडर कर दें इसके लिए पुलिस दबाव बनाने में जुटी हुई है. पुलिस के टारगेट पर दोनों शूटरों के अलावा सब्जीबाग का रहने वाला डब्ल्यू मुखिया है.
तारीख मलिक के सामने होगी शूटरोें से पूछताछ : आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पटना के सब्जीबाग, फुलवारी शरीफ, गया, जहानाबाद में जहां रोज रात को छापेमारी हो रही है वहीं पुलिस अन्य प्रयास भी कर रही है. पुलिस की कोशिश है कि पहले दोनों शूटर और डब्ल्यू मुखिया की गिरफ्तारी हो जाये, उसके बाद तारीख को रिमांड पर लिया जाये.
पुलिस चारों को एक साथ आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करना चाहती है. इसके बाद भी साफ हो पायेगा कि तबरेज की हत्या की असली कहानी क्या है. आखिर क्यों तबरेज डब्ल्यू और गुड्डू को बिहार छोड़ने के लिए धमकाता था. या फिर तारीख पुलिस के सामने यह बयान देकर मामले को मोड़ने की कोशिश कर रहा है.
खंगाल रही है पुलिस
पुलिस तबरेज हत्याकांड की जांच में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसलिए सात नामजद आरोपितों से जड़े मामलों के अलावा तबरेज से जुड़े अन्य जमीन विवादों को भी खंगाल रही है. पिछले कुछ सालों में तबरेज का किससे विवाद हुआ है, यह पूरा देखा जा रहा है. इसमें फुलवारी शरीफ के नौसा जमीन का विवाद, जहानाबाद मेें जमीन के विवाद अलावा अन्य जमीन विवाद शामिल हैं. तबरेज ने अब तक कितने लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है, या फिर तबरेज के खिलाफ कोई शिकायत है या नहीं यह पूरा जांच किया जा रहा है.
एफएसएल रिपोर्ट का हो रहा इंतजार
कोतवाली पुलिस इस मामले में एफएसएल रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है. घटना स्थल से लिये गये ब्लड सैंपल के रिपोर्ट का खासा इंतजार किया जा रहा है.
इससे यह साफ होगा कि ब्लड सिर्फ तबरेज आलम का ही है या फिर शूटरों के भी ब्लड निकले थे. अगर तबरेज के अलावा किसी और के ब्लड मिलने की पुष्टि होती है तो पुलिस के लिए जांच आसान हो जायेगी. इसके अलावा अन्य सैंपल के भी जांच आने बाकी हैं. एफएसएल से जुड़े सूत्रों कि मानें तो सोमवार तक रिपोर्ट आने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version