ट्रैक्टर के धक्के से व्यवसायी की मौत, हंगामा, सड़क पर उतरे लोग, मांगा मुआवजा
बिहटा : शुक्रवार की देर शाम बिहटा- मनेर मुख्य मार्ग में महादेवपुर फुलारी के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार खैनी के दो व्यवसायियों को रौंद डाला , जिसमें एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल. मृतक की पहचान वैशाली जिला के भवलपुर निवासी नरेश पासवान के पुत्र रणधीर पासवान और घायल गोखुलपुर निवासी […]
बिहटा : शुक्रवार की देर शाम बिहटा- मनेर मुख्य मार्ग में महादेवपुर फुलारी के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार खैनी के दो व्यवसायियों को रौंद डाला , जिसमें एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल. मृतक की पहचान वैशाली जिला के भवलपुर निवासी नरेश पासवान के पुत्र रणधीर पासवान और घायल गोखुलपुर निवासी अर्जुन पासवान के पुत्र अमरजीत पासवान के रूप में की जा रही है.
घटना के सूचना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सड़क पर आगजनी कर यातायात को बाधित कर मुआवजा के लिए हंगामा शुरू कर दिया. करीब एक घंटे के बाद थानाप्रभारी रंजीत कुमार सिंह और बीडीओ विभेष आनंद ने आक्रोशित भीड़ को समझा कर सरकारी मुआवजा राशि प्रदान कर यातायात सुचारु करवाया.
बताया जाता है कि बिहटा के गोखुलपुर निवासी अर्जुन पासवान ने अपने दामाद रणधीर कुमार को देवकुली मोड़ पर खैनी का कारोबार करवा दिया था. शुक्रवार को रणधीर कुमार अपने साले अमरजीत कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर खैनी की डिलीवरी करने बिहटा बाजार आ रहा था. महादेवपुर फुलारी के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में धक्का मार दिया. हादसे में रणधीर की मौत घटनास्थल पर हो गयी.