आज शाम कुमार विश्वास संग लीजिए शेरो-शायरी का मजा
पटना : भारतीय समाज व संस्कृति में गुरु की अहमियत सबसे ज्यादा है. गुरु के िसखाये मार्ग पर चलकर ही हम सफलता की सीढ़ी चढ़ सकते हैं. हालांकि समय के साथ कई बदलाव हो रहा है. बाजारवाद व व्यवसायीकरण के इस दौर में भी शिक्षक-गुरु के प्रति लोगों का सम्मान कम नहीं हुआ है. इसी […]
पटना : भारतीय समाज व संस्कृति में गुरु की अहमियत सबसे ज्यादा है. गुरु के िसखाये मार्ग पर चलकर ही हम सफलता की सीढ़ी चढ़ सकते हैं. हालांकि समय के साथ कई बदलाव हो रहा है. बाजारवाद व व्यवसायीकरण के इस दौर में भी शिक्षक-गुरु के प्रति लोगों का सम्मान कम नहीं हुआ है. इसी सम्मान को बनाये रखने के उद्देश्य से प्रभात खबर की ओर से विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, खेल, आर्ट एंड क्राफ्ट, नृत्य -संगीत, कंप्यूटर आदि में गुरुओंको सम्मानित किया जायेगा.
शनिवार शाम को एसकेएम मेमोिरयल हॉल में गुरु सम्मान 2018 का आयोजन किया जायेगा. प्रभातखबर की आेर से आयोजितइस सम्मान समारोह के मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा मशहूर कवियों का जमावड़ा. जो एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देंगे. समारोह में जानेमानेकवि कुमार िवश्वास, ताहिर फराज व शंभु शिखर अपनी कविताओं से लोगों को लुभायेंगे.
—मुख्य अतिथि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह होंगे
—विशिष्ट अतिथि राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा होंगे
मशहूर कवियों का लगेगा जमावड़ा
इस गुरु सम्मान समारोह के मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा मशहूर कवियों का जमावड़ा, जो कार्यक्रम में शेरो-शायरी की महफिल जमायेंगे. इनमें कवि कुमार विश्वास, ताहिर फराज और शंभु शिखर जैसे दिग्गज भाग लेंगे. सम्मान समारोह का आयोजन 29 सितंबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शाम पांच बजे से होगा.