पटना : पूर्णिया को हवाई सेवा के लिए करना होगा दो वर्षों का इंतजार

पटना : पूर्णिया को हवाई सेवा के लिए अभी दो वर्षों का लंबा इंतजार करना होगा. डेढ़ वर्ष बाद वायुसेना वहां रनवे का रीकारपेटिंग करेगी. उसके बाद सिविल एन्क्लेव का निर्माण शुरू होगा. जिसे बनने में कम से कम छह महीने का समय लगेगा. विदित हो कि किशनगंज के बदले दरभंगा के साथ पूर्णियां से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2018 5:20 AM

पटना : पूर्णिया को हवाई सेवा के लिए अभी दो वर्षों का लंबा इंतजार करना होगा. डेढ़ वर्ष बाद वायुसेना वहां रनवे का रीकारपेटिंग करेगी. उसके बाद सिविल एन्क्लेव का निर्माण शुरू होगा. जिसे बनने में कम से कम छह महीने का समय लगेगा. विदित हो कि किशनगंज के बदले दरभंगा के साथ पूर्णियां से हवाई सेवा शुरू करने की योजना थी. लेकिन वायुसेना के द्वारा रीकारपेटिंग की जानकारी मिलने के बाद योजना बदलनी पड़ी क्योंकि बिना सेवा शुरू हुए अगले दो वर्षों के लिए वहां सिविल एन्क्लेव के निर्माण पर पैसा निवेश करना व्यर्थ था.

एयरलाइंस के आगे नहीं आने से भी हुई समस्या : पूर्णियां से विमान सेवा शुरू करने के लिए किसी विमानन कंपनी के आगे नहीं आने से भी समस्या हुई. उड़ान दो के अंतर्गत देश के विभिन्न सुदूरवर्ती क्षेत्रों और छोटे नगरों से विमान सेवा शुरू करने के लिए एयरलाइंस से प्रस्ताव मांगे गये थे. लेकिन किसी भी एयरलाइंस ने पूर्णिया से सेवा शुरू करने में रुचि नहीं दिखायी.

आरसीएस के अंतर्गत शुरू होनी है सेवा : क्षेत्रीय संपर्कता योजना (आरसीएस) के अंतर्गत पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत शुरू होने वाली उड़ानों की आधी सीटों पर फेयर कैप लगा होता है, जिससे वह लगभग आधा कीमत पर उपलब्ध होता है.

Next Article

Exit mobile version