profilePicture

पटना : पत्नी से संपत्ति को लेकर चल रहा था रेलकर्मी का विवाद

पत्नी गिरफ्तार, सास, ससुर व साला फरार पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के गुजरी बाजार बौली मोड़ के पास शुक्रवार की रात पारिवारिक विवाद में गोली लगने से जख्मी स्टेशन प्रबंधक गणेश कुमार की तलाकशुदा पत्नी अलका कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले मेंं सास-ससुर व साले की तलाश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2018 5:34 AM
पत्नी गिरफ्तार, सास, ससुर व साला फरार
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के गुजरी बाजार बौली मोड़ के पास शुक्रवार की रात पारिवारिक विवाद में गोली लगने से जख्मी स्टेशन प्रबंधक गणेश कुमार की तलाकशुदा पत्नी अलका कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले मेंं सास-ससुर व साले की तलाश में छापेमारी कर रही है. घटना के बाद से आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं.
नगर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र भील व एएसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि जांच में यह बात सामने आयी है कि गुरहट्टा निवासी सुरेश प्रसाद का पुत्र गणेश के साथ टेढ़ी घाट निवासी उमेश प्रसाद की बेटी अलका से तीन साल पहले शादी हुई थी. इसके बाद से ही पत्नी से विवाद चल रहा था. तीन माह पहले दोनों में तलाक हो गया था. एएसपी की मानें तो लड़की पक्ष की ओर से 42 लाख रुपये व गहने की डिमांड की गयी थी. इसमें गणेश ने बीस लाख रुपये दे दिये थे.
बकाया रकम व गहने को लेकर विवाद चल रहा था. जख्मी गणेश के पिता सुरेश प्रसाद ने दर्ज प्राथमिकी में पुलिस को बताया कि उमेश प्रसाद हमेशा धमकी देते थे कि तुमने मेरी बेटी की जिंदगी बर्बाद की है. हम नहीं छोड़ेंगे. ससुराल के लोगों को इसी बीच यह पता चला कि गणेश दूसरी शादी की तैयारी कर रहा है. इसी विवाद में गणेश को गोली लगी है.
हालांकि, स्टेशनरी दुकानदार सोनू उर्फ चतर्भुज दुकान के टेबुल से जख्मी हुआ है, गोली से नहीं. पुलिस ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में ससुर उमेश प्रसाद, पत्नी अलका, सास मुन्नी देवी व साला गौरव को आरोपित किया गया है. पुलिस ने बताया कि इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version