पटना : प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर बीए पार्ट थर्ड की परीक्षा रद्द
मगध विश्वविद्यालय. सोमवार से शुरू होनी थी परीक्षा, एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर छात्र कर रहे थे प्रदर्शन कारगिल चौक पर छात्रों ने किया प्रदर्शन पटना : मगध विश्वविद्यालय की एक अक्तूबर से होनी वाली थर्ड इयर की परीक्षा का फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. उक्त परीक्षा की तिथि अब 12 अक्तूबर को जारी […]
मगध विश्वविद्यालय. सोमवार से शुरू होनी थी परीक्षा, एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर छात्र कर रहे थे प्रदर्शन
कारगिल चौक पर छात्रों ने किया प्रदर्शन
पटना : मगध विश्वविद्यालय की एक अक्तूबर से होनी वाली थर्ड इयर की परीक्षा का फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. उक्त परीक्षा की तिथि अब 12 अक्तूबर को जारी की जायेगी. परीक्षा नियंत्रक आनंद कुमार ने बताया कि कुछ कॉलेजों का फॉर्म इसलिए नहीं भराया गया क्योंकि कोर्ट में उनका केस चल रहा था और उन्हें फॉर्म भराने पर रोक थी. अब हमलोग 12 अक्तूबर को नये शेड्यूल की घोषणा करेंगे. हालांकि छात्रों ने एडमिट कार्ड और परीक्षा रद्द को लेकर शनिवार को सड़क पर प्रदर्शन किया.
हालांकि बाद में परीक्षा रद्द किये जाने पर छात्रों ने खुशी भी जतायी है. छात्र संगठन आइसा के नेतृत्व में लगातार दूसरे दिन राम लखन सिंह यादव कॉलेज में तालाबंदी करते हुए धरने पर बैठे उसके प्रिसिंपल के तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने के बाद छात्र काफी तादाद में कारगिल चौक पहुंच कर बीच सड़क पर प्रदर्शन करने लगे.
घंटों प्रदर्शन के बाद आइसा राज्य सह सचिव आकाश कश्यप के नेतृत्व में पटना एडीएम से मिलाया गया जिसमें मुख्यमंत्री के नाम एक विज्ञापन दिया गया उनसे एक ही मांग किया गया कि तत्काल एक से होने वाली मगध विवि की परीक्षा को रद्द कर कोर्ट के फैसले आने के बाद एक साथ परीक्षा लिया जाये. हालांकि बाद में जब एक से होने वाली परीक्षा को रद्द करने की सूचना आने पर छात्रों ने खुशी जाहिर की है.