फुलवारीशरीफ : अनिसाबाद से बेऊर मोड़ तक हटा अतिक्रमण
4 लाख 26 हजार रुपये का जुर्माना वसूला फुलवारीशरीफ : शनिवार को प्रशासन और नगर निगम की टीम ने अनिसाबाद मोड़ से बेऊर मोड़ तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान पाटलिपुत्रा कॉटिनेंटल होटल के सामने फुटपाथ को भी तोड़ा गया. इसके अलावा कई पक्के घर और मार्केट का भी ध्वस्त किया गया. बेऊर में स्थित […]
4 लाख 26 हजार रुपये का जुर्माना वसूला
फुलवारीशरीफ : शनिवार को प्रशासन और नगर निगम की टीम ने अनिसाबाद मोड़ से बेऊर मोड़ तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान पाटलिपुत्रा कॉटिनेंटल होटल के सामने फुटपाथ को भी तोड़ा गया. इसके अलावा कई पक्के घर और मार्केट का भी ध्वस्त किया गया. बेऊर में स्थित सब्जी की कई पक्की दुकानों और झोंपडीनुमा दुकानों को भी हटाया गया.
अतिक्रमणकारियों से चार लाख 26 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये. इधर, अनिसाबाद से लाल मंदिर तक अतिक्रमण हटाया गया.
अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं पटना नगर निगम व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने शनिवार को अगमकुआं से लेकर तुलसी मंडी, गुलजारबाग तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चला. अभियान के दरम्यान टीम ने विरोध व तनातनी के बीच दो लाख साढ़े 37 हजार की राशि जुर्माने के तौर पर वसूल की गयी. अभियान में टीम ने चबूतरा, ओटा व छज्जा तोड़ने का काम किया.