19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : केबल टीवी देखना होगा महंगा 250 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे

फ्री टू एयर चैनलों के पे होने से बढ़ा खर्च पटना : केबल टीवी देखना महंगा होने जा रहा है. प्रमुख ब्रॉडकास्टर कंपनियों ने इस संबंध में बड़ा फैसला लेते हुए कहा सभी फ्री चैनलों को पे चैनल कर रहे हैं. इससे आने वाले दिनों में टीवी बेसिक पैकेज भी देखने के लिए लोगों को […]

फ्री टू एयर चैनलों के पे होने से बढ़ा खर्च
पटना : केबल टीवी देखना महंगा होने जा रहा है. प्रमुख ब्रॉडकास्टर कंपनियों ने इस संबंध में बड़ा फैसला लेते हुए कहा सभी फ्री चैनलों को पे चैनल कर रहे हैं. इससे आने वाले दिनों में टीवी बेसिक पैकेज भी देखने के लिए लोगों को कम-से-कम 250 से 300 रुपये अधिक खर्च करने पड़ेंगे. यानी केबल टीवी देखना महंगा हो जायेगा.
लेकिन इस बीच अन्य प्रमुख नेटवर्क जैसे स्टार इंडिया, जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज, सोनी पिक्चर नेटवर्क, जी इंडिया, बॉयकॉम 18 और सोनी ने अपने सभी फ्री टू एयर चैनलों को पे चैनल में तब्दील कर दिया है. बिहार केबल टीवी ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि बेसिक पैकेज में सौ चैनलों को शामिल करने का फैसला ट्राई ने किया था. लेकिन कंपनियों ने कहा है कि वे अपने फ्री टू एयर चैनलों को पे चैनलों में तब्दील कर चुके हैं.
राजस्व बढ़ाना चाहती हैं कंपनियां : इसके पीछे कंपनियों का तर्क है कि वे राजस्व बढ़ाना चाहते हैं. साथ ही केबल और डीटीएच कंपनियां बहुत ज्यादा पैसे कैरिज व प्लेसमेंट फीस के तौर पर मांगती हैं, जिससे इनका खर्च काफी बढ़ गया है. ऐसे में कंपनियों के पास कोई दूसरा चारा नहीं है. कुमार ने बताया कि ट्राई के आठवें आदेश के खिलाफ स्टार इंडिया ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर रखी है.
मिली जानकारी के अनुसार अगर आप एचडी चैनल देखना चाहते हैं, तो आने वाले दिनों में ज्यादा पैसे देने होंगे. एक अनुमान के अनुसार सभी एचडी व एसडी चैनल देखने के लिए दर्शकों को प्रति माह कम-से-कम 600 से 800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. चैनल पेड होने से डीटीएच व केबल कंपनियां भी प्राइस बढ़ाने पर मजबूर हो जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें