सिक्किम के राज्यपाल का हुआ अभिनंदन, सुशील मोदी ने कहा, पान की खेती के लिए सरकार देगी अनुदान

पटना : सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य सरकार पान की खेती के लिए भी अनुदान देगी. इस्लामपुर में पान अनुसंधान केंद्र खुल रहा है. उन्होंने कहा कि भागलपुर से जरदालू आम और कतरनी धान के साथ- साथ मगही पान का भी जीआई हो गया है. सरकार पान की खेती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 8:19 AM
पटना : सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य सरकार पान की खेती के लिए भी अनुदान देगी. इस्लामपुर में पान अनुसंधान केंद्र खुल रहा है.
उन्होंने कहा कि भागलपुर से जरदालू आम और कतरनी धान के साथ- साथ मगही पान का भी जीआई हो गया है. सरकार पान की खेती को बढ़ावा दे रही है.श्री मोदी रविवार को चौरसिया समाज की ओर से सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद के अभिनंदन के लिए आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद थे.
50 साल की तपस्या का मिला फल : श्री मोदी ने गंगा बाबू को अजात शत्रु बताते हुए कहा कि राज्यपाल बनने के पीछे उनकी 50 साल की तपस्या है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज बिहार के तीन शख्सीयत देश के तीन राज्यों के राज्यपाल हैं. पहली बार देश के 5 राज्यों की राज्यपाल महिला हैं रविदास समाज से आने वाले सत्यनारायण आर्य और बेबी कुमारी मौर्य को राज्यपाल बना कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज के सबसे दबे–कुचले वर्ग को सम्मान दिया है.
श्री मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग को मान–सम्मान देने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया है. केंद्र सरकार कपूर्री फर्मूले की तर्ज पर केन्द्र सरकार की नौकरियों के लिए पिछड़े वर्गों की सूची को दो या तीन भाग में श्रेणीबद्ध कर रही है. इससे पिछड़े वर्ग के सर्वाधिक पिछड़ों को लाभ मिलेगा. केंद्र व राज्य की सरकार समाज के सभी वर्गों के वंचित तबकों के विकास के लिए प्रयासरत है.
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि गंगा प्रसाद योगी है. भाजपा ने चौरसिया समाज का पूरा मान- सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि भागीदारी मांगने से नहीं काम करने से मिलती है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य सरकार अति- पिछड़े को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि 2019 तक राज्य का हर गांव स्मार्ट हो जायेगा.
नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा समाज को सम्मान दिया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि गंगा बाबू सभी के मार्गदर्शक हैं. अभिनंदन समारोह को विधायक संजीव चौरसिया सहित देव कुमार चौरसिया. चौरसिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद चौरसिया, राष्ट्रीय महामंत्री टीएन चौरसिया सहित रामजी चौरसिया कार्यक्रम के संयोजक डा. फूलेंद्र भगत ने भी संबोधित किया. संचालन दीपक कुमार चौरसिया ने किया.
अपने अभिनंदन समारोह में सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि लोगों का प्यार सबसे बड़ा सम्मान है. उन्होंने लोगों से आपसी एकता बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि समाज के सभी लोग मिलकर रहे. देश के विकास में अपना योगदान दें. समाज के हर तबके के लोगों को सहयोग करें. आम लोगों की भलाई में अपने को लगायें. उन्होंने कहा कि संधर्ष से ही कुछ मिल सकता है.

Next Article

Exit mobile version