पटना : तेजस्वी का आरोप लाफ्टर चैलेंज के समान : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा अपराधियों को लेकर लगाया गया आरोप किसी लाफ्टर चैलेंज से कम नहीं है. जिनके दल में 80 फीसदी अपराधियों को जगह मिली हो वह किसी अन्य पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाये तो […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा अपराधियों को लेकर लगाया गया आरोप किसी लाफ्टर चैलेंज से कम नहीं है. जिनके दल में 80 फीसदी अपराधियों को जगह मिली हो वह किसी अन्य पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाये तो यह अशोभनीय है. जदयू प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि जिसके घर खर्च का जिम्मा ही माफिया उठाते हों, वह खुद को साधु बताये तो यह साल का सबसे बड़ा मजाक है.
बहुत बढ़िया है कि तेजस्वी यादव इसी तरह से लोगों का मनोरंजन करते रहें. इसी प्रकार का काम पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी कर रहे थे. 15 सालों तक बिहार में रूल ऑफ गुंडई चला कर अंग्रेजी में ज्ञान बांट रहे हैं.