तेजस्वी को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए: सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि बेनामी संपत्ति संबंधी आरोपपत्र और परिवार में छिड़े पावर वार से घिरा व्यक्ति लोकलाज का ख्याल कर जब बीमार पिता का हाल जानने रांची की जेल में पहुंचा, तब भी दिमाग में पिता की सेहत और उनकी सेवा की जगह केवल राजनीति की […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि बेनामी संपत्ति संबंधी आरोपपत्र और परिवार में छिड़े पावर वार से घिरा व्यक्ति लोकलाज का ख्याल कर जब बीमार पिता का हाल जानने रांची की जेल में पहुंचा, तब भी दिमाग में पिता की सेहत और उनकी सेवा की जगह केवल राजनीति की बातें थीं. तेजस्वी प्रसाद यादव को लालू प्रसाद से मिलने के बाद चारा घोटाले और अलकतरा घोटाले से लेकर दलित नरसंहार की दर्जनों घटनाओं के लिए बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए थी.
एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि राहुल गांधी राफेल विमान सौदे पर केवल इसलिए बेचैन हैं कि उनकी पार्टी और परिवार को दलाली खाने का मौका नहीं मिला. वे इस सौदे में अड़ंगेबाजी कर अब भी दलालों की मदद कर रहे हैं.