पटना :पीयू डीडीई में अगले सत्र से होगा नामांकन

पटना :पटना विवि के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (डीडीई) में नामांकन प्रक्रिया पिछले दो वर्षों से रुकी हुई है. वहीं जो छात्र इसमें पहले से पढ़ रहे थे उन्हें रेगुलर में शिफ्ट कर दिया गया. रजिस्ट्रार मनोज मिश्र ने बताया कि डीडीई को मान्यता नहीं मिलने का कारण नैक की मान्यता का नहीं होना था लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 9:13 AM
पटना :पटना विवि के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (डीडीई) में नामांकन प्रक्रिया पिछले दो वर्षों से रुकी हुई है. वहीं जो छात्र इसमें पहले से पढ़ रहे थे
उन्हें रेगुलर में शिफ्ट कर दिया गया. रजिस्ट्रार मनोज मिश्र ने बताया कि डीडीई को मान्यता नहीं मिलने का कारण नैक की मान्यता का नहीं होना था लेकिन फिलहाल कुछ विश्वविद्यालयों के विरोध व कोर्ट की शरण में जाने के बाद यूजीसी की डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (डेब) ने अगसे 2019-20 सत्र तक के लिए नैक मान्यता की वजह से लगी रोक को हटाने का निर्णय लिया है.
इसलिए हम अगले सत्र से नामांकन लेंगे. वहीं तब तक नैक की मान्यता हमें मिल जायेगी तो आगे भी दिक्कत नहीं होगी. हालांकि उन्होंने कहा कि विवि के नैक होने न होने से डीडीई की मान्यता क्यों रद्द की गयी यह समझ से परे है. उन्होंने कहा कि यह भी कहा कि कुछ छात्र हैं जो रेगुलर से डिग्री नहीं लेना चाहते क्योंकि वे जॉब में हैं. तो इसलिए यह भी प्रयास किया जा रहा है कि पिछले दो सेशन की मान्यता भी विवि को मिल जाये ताकि एेसे छात्रों की समस्या दूर हो सके.

Next Article

Exit mobile version