बिहटा : बिजली के लिए सड़क पर उतरे लोग, राजमार्ग को किया जाम

एक सप्ताह से बिहटा में बरकरार है समस्या बिहटा : लगातार बिजली की समस्याओं को जूझ रहे बिहटा सैकड़ों ग्रामीण रविवार को सड़क पर उतर आये और देवकुली मोड़ के पास आक्रोशितों ने आगजनी कर पटना-बिहटा एनएच 30 को बाधित कर घंटों विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस कारण वाहनों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 9:18 AM
एक सप्ताह से बिहटा में बरकरार है समस्या
बिहटा : लगातार बिजली की समस्याओं को जूझ रहे बिहटा सैकड़ों ग्रामीण रविवार को सड़क पर उतर आये और देवकुली मोड़ के पास आक्रोशितों ने आगजनी कर पटना-बिहटा एनएच 30 को बाधित कर घंटों विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं और यात्री परेशान रहे. प्रदर्शनकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थे.
स्थानीय पुलिस ने काफी मशक्कत कर करीब तीन घंटे बाद ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटा कर यातायात को सुचारु करवाया. पुलिस का कहना था कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने किल्लत दूर करने का आश्वासन दिया है. छात्रों का कहना था कि पिछले एक सप्ताह से 24 घंटे में 6-7 घंटे ही आपूर्ति हो रही है. कई बार सुधार के लिए आश्वासन दिया गया, लेकिन कुछ नहीं हो रहा है.
गांवों में लगे जर्जर तार को बदलने की मांग
हम लोग छह माह पहले भी गांवों में लगे जर्जर तार को बदलने और आपूर्ति में सुधार लाने की गुहार को लेकर बिजली विभाग गये थे, तब कहा गया था कि तार बदल कर 20 घंटे बिजली मिलेगी. एक दिन पूर्व भी जाकर गुहार लगायी गयी है, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है. शाम ढलते ही छह से 10 बजे रात बिजली गायब हो जाती है. रविवार की सुबह सात बजे से बिजली गायब है. वहीं, ग्रामीणों का कहना था कि हमारे बच्चों की परीक्षा है. बिजली कटौती के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है.
इस संबंध में मनेर फीडर से जुड़े अन्य उपभोक्ताओं का कहना था कि भारी किल्लत के कारण आनंदपुर पंचायत के सभी गांव के लोग परेशान हैं, जिसमें छात्रों के साथ-साथ सिंचाई के लिए किसान, तो व्यवसाय के लिए व्यवसायी परेशान हैं. लोग बिहटा फीडर से आपूर्ति करने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम सुबह दस से लेकर बारह बजे तक जाम रही.

Next Article

Exit mobile version